दिल्ली Azad Market में बड़ा हादसा, बिल्डिंग गिरने से एक युवक की मौत, कई घायल
Azad Market : देर रात दिल्ली के आजाद मार्केट में एक इमारत भरभराकर गिर गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस, दमकल और NDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। देर रात दिल्ली के आजाद मार्केट में एक इमारत भरभराकर गिर गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस, दमकल और NDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। इलाके में इस तरह की घटना से आसपास के लोगों का हाल बेहाल है।
इमारत के नीचे कई दुकानें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमारत के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर सूटकेस और तिरपाल की दुकानें थी। घर के पास मेट्रों का काम जारी है। वहीं करीब रात दो बजे इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। दुकान के नीचे खड़ा ट्रक भी इस हादसे का शिकार हुआ है। दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस और राहत बचाव टीम भी मौके पर मौजूद है।
पुलिस ने क्या कहा?
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। दमकल कर्मियों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि, इस घटना में एक युवक(46 वर्षीय) उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली के आजाद मार्केट में एक तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गया, जिसमें 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज शर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि इमारत में कई दुकानें थीं।
#WATCH दिल्ली: आज सुबह टोकरी वालान, पुल मिठाई, बाड़ा हिंदू राव स्थित एक इमारत के ढहने से मनोज शर्मा नामक व्यक्ति की मौत हो गई। इस इमारत में भूतल पर तीन दुकानें और पहली मंजिल पर गोदाम थे। आज़ाद मार्केट में स्थित इन दुकानों में बैग और कैनवास के कपड़े बेचे जाते थे।
बीएनएस की धाराओं… pic.twitter.com/TdS02Sj45f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2025
READ ALSO:Pakistan News: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 9 लोगों का धर्म पूछकर मारी गोली