For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ताज महल देखने की ऐसी दीवानगी, 400 रुपए में बेची साइकिल लेकिन न हो सका दीदार

कानपुर में एक किशोर की प्रेम स्मारक ताजमहल देखने की इच्छा इतनी प्रबल थी कि उसने इसके लिए अपनी साइकिल 400 रुपए में बेच दी और तीन दोस्तों के साथ अपने माता-पिता को बिना बताए आगरा चला गया।

10:25 AM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

कानपुर में एक किशोर की प्रेम स्मारक ताजमहल देखने की इच्छा इतनी प्रबल थी कि उसने इसके लिए अपनी साइकिल 400 रुपए में बेच दी और तीन दोस्तों के साथ अपने माता-पिता को बिना बताए आगरा चला गया।

ताज महल देखने की ऐसी दीवानगी  400 रुपए में बेची साइकिल लेकिन न हो सका दीदार
उत्तर प्रदेश से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। कानपुर में एक किशोर की प्रेम स्मारक ताजमहल देखने की इच्छा इतनी प्रबल थी कि उसने इसके लिए अपनी साइकिल 400 रुपए में बेच दी और तीन दोस्तों के साथ अपने माता-पिता को बिना बताए ताज दीदार के लिए आगरा चला गया।
Advertisement
सावन नाम के एक युवक ने अपने दोस्त दीपक की सलाह पर यात्रा के लिए अपनी साइकिल बेच दी। पैसे लेकर दोनों अपने दो अन्य दोस्तों अभय और किशन के साथ आगरा के लिए रवाना हो गए। लड़कों ने आगरा रेलवे स्टेशन से एक ऑटो लिया लेकिन स्मारक के लिए टिकट नहीं ले सके। जैसे ही उनके पास पैसे खत्म हो गए, उन्होंने स्टेशन के बाहर एक होटल में 300 रुपये में काम किया।

Tomato Flu: बढ़ता जा रहा है टमाटर फ्लू का खतरा, यूपी सरकार ने जारी की एडवाइजरी

अपने बच्चों के कामों से अनजान, लापता किशोरों के परिवार के सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। कानपुर के पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड ने धरना स्थल पर जाकर अभिभावकों को समय पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लड़के बाद में बिना टिकट ट्रेन से कानपुर लौट आए, लेकिन अपने माता-पिता की प्रतिक्रियाओं के डर से अपने घर नहीं गए। हालांकि, लड़कों को जल्द ही कानपुर पुलिस ने ढूंढ लिया और उन्हें परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×