For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ़्तार

गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना-क्षेत्र में, एक युवक की चाक़ू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की, आपसी कहा सुनी के बाद युवक की हत्या की गई है। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

12:52 PM Dec 21, 2022 IST | Desk Team

गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना-क्षेत्र में, एक युवक की चाक़ू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की, आपसी कहा सुनी के बाद युवक की हत्या की गई है। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

यूपी में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या  मामले में दो आरोपी गिरफ़्तार
गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना-क्षेत्र में, एक युवक की चाक़ू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, आपसी कहा सुनी के बाद युवक की हत्या की गई है। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, हमले में युवक को बचाने की कोशिश कर रहे दो लोगों के जख़्मी होने की खबर है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर दो भाइयों समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से दो को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात बेलीपार थाना-क्षेत्र के जूड़ापुर इलाके में आपसी कहासुनी के बाद, मांस कारोबारी संतोष निषाद और करण निषाद ने राहुल यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। आगे सूत्रों ने बताया कि, राहुल को बचाने की कोशिश करने वाले रूपेश यादव और अनु यादव इस घटना में जख्मी हो गए।
पुलिस अधीक्षक का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) ‘अरुण कुमार सिंह’ के मुताबिक, इस मामले में करण निषाद, उसके भाई संतोष निषाद और संतोष की पत्नी पार्वती समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह के अनुसार, इलाके में एहतियातन व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है।
Advertisement

Advertisement
Author Image

Advertisement
×