W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Aadhaar Card में अब नाम, पता और डेट ऑफ़ बर्थ बदलना आसान, UIDAI के नए नियम के अनुसार देने होंगे ये डॉक्यूमेंट

01:04 PM Nov 28, 2025 IST | Shivangi Shandilya
aadhaar card में अब नाम  पता और डेट ऑफ़ बर्थ बदलना आसान  uidai के नए नियम के अनुसार देने होंगे ये डॉक्यूमेंट
Aadhar Card Rule Change

Aadhar Card Rule Change: आज के समय में सबसे अधिक जरुरी दस्तावेजों ली लिस्ट में अगर कुछ शामिल है तो वो है आधार कार्ड। जी हां, बिना आधार कार्ड आप कोई भी जरूरी कार्य नहीं कर सकते हैं। हर छोटे से बड़े कामों में आधार कार्ड का यूज होता है। इसमें टिकट बुकिंग से लेकर बैंक से जुड़े कई कार्य शामिल हैं। आधार कार्ड में आपकी जानकारियां लिखी होती हैं।

Advertisement

हालांकि, लोग समय-समय पर इसमें बदलाव करते हैं। आधार कार्ड में नाम से लेकर पता तक बदल सकते हैं। आधार कार्ड को UIDAI की तरफ से रेगुलेट किया जाता है। ऐसे में अब UIDAI ने आधार कार्ड के लिए नए नियम लाए हैं। नए नियम के अनुसार अब आधार कार्ड को अपडेट कराना और भी आसान हो जाएगा।

Advertisement

UIDAI New Rules: आधार कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स ज़रूरी हैं?

Aadhar Card Rule Change
Aadhar Card Rule Change (CREDIT-SM)

आधार कार्ड में नाम अपडेट करवाने के लिए UIDAI कई प्रकार के दस्तावेज़ स्वीकार करता है, जिनमें पासपोर्ट को सबसे विश्वसनीय माना जाता है। इसके अलावा पैन कार्ड और वोटर आईडी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की श्रेणी में आते हैं। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी पहचान पत्र और विवाह प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज़ भी नाम अपडेट प्रक्रिया में उपयोग किए जा सकते हैं।

Advertisement

UIDAI Latest Guidelines: आधार कार्ड में पता (Address) अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Aadhar Card Rule Change (CREDIT-SM)
Aadhar Card Rule Change (CREDIT-SM)

अगर आप अपने आधार कार्ड में पता बदलना या अपडेट करना चाहते हैं, तो UIDAI कई तरह के दस्तावेज़ स्वीकार करता है। आप निम्न में से कोई भी दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं:

* पासपोर्ट
* बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट
* बिजली, पानी या गैस का बिल
* रेंट एग्रीमेंट
* वोटर आईडी कार्ड
* हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद
* राशन कार्ड
इन्हें पता प्रमाण (Address Proof) के रूप में मान्यता दी जाती है।

Aadhar Card Rule Change: आधार कार्ड में जन्मतिथि (Date of Birth) अपडेट करने के लिए दस्तावेज़

UIDAI
UIDAI

जन्मतिथि में सुधार या बदलाव के लिए UIDAI कुछ मान्य दस्तावेज़ों की मांग करता है। आप इनमें से किसी का उपयोग कर सकते हैं:

* जन्म प्रमाण पत्र
* पासपोर्ट
* 10वीं या 12वीं की मार्कशीट

ध्यान रखें कि जन्मतिथि अपडेट करने के लिए पैन कार्ड स्वीकार नहीं किया जाता।

ALSO READ: सोने की कीमत में भारी उछाल, चांदी ऑल टाईम हाई के करीब, जानें प्रमुख शहरों का ताजा भाव

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×