Aaj Bank Band Hai Ya Khule? जानें 26 जुलाई को RBI कैलेंडर में सरकारी छुट्टी है या नहीं..
Aaj Bank Band Hai Ya Khule? रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक़, आज यानी महीने के चौथे शनिवार, 26 जुलाई 2025 को बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि देशभर में हर रविवार को बैंकों में छुट्टी रहता है। इसके अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक
Bank Holiday today
आज शनिवार, 26 जुलाई को RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक आमतौर पर क्लोज ही रहते हैं। हालांकि, पहले तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुली रहती है। इस दिन अन्य दिनों जैसा काम होता है। इसी वजह से आज बैंकों में छुट्टी है।
saturday bank holiday: इस माह में अभी और होंगे बैंक बंद?
बता दें कि 27 जुलाई को रविवार है और इस दिन बैंकों में नियमित छुट्टी होता है. इसके अलावा 28 जुलाई को आज बैंक बंद है या खुले? जानें 26 जुलाई को गंगटोक में द्रुक्पा त्शे-ज़ी के दिन भी बैंक बंद रहेंगे।
Bank Closed today: बैंक रहेंगे बंद फिर भी मिलगी ये सुविधाएं
आप बैंक की छुट्टियों में भी बिना किसी रुकावट के एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ऑनलाइन लेनदेन, बिल भुगतान और अन्य ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।