Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Aaj Ka Mausam 1 Sep: दिल्ली में आज रिकॉर्ड तोड़ बारिश, UP में अलर्ट जारी, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

10:11 AM Sep 01, 2025 IST | Neha Singh
Aaj Ka Mausam 1 Sep

Aaj Ka Mausam 1 Sep:देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है, वहीं कुछ इलाकों में उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में काले बादल बरसेंगे। चलिए जानते देशभर कैसा रहेगा मौसम।

Delhi Weather

Advertisement
Delhi Weather

मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी के पूर्वी हिस्से, दक्षिण-पूर्वी हिस्से और मध्य दिल्ली के अलावा शाहदरा में भी आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने एनसीआर के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Uttar Pradesh Weather

उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, बिजनौर, ललितपुर, इटावा, मोरादाबाद और हमीरपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हो सकती है, जिससे जलभराव या सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिनमें बलिया, गोंडा, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर और कानपुर नगर जैसे जिले शामिल हैं। लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Bihar Weather

Bihar Weather

बिहार में भी आज से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से उत्तर बिहार के जिलों जैसे दरभंगा, किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल में तेज बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। दक्षिण बिहार के नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद जिलों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। भोजपुर, खगड़िया, बेगूसराय और भागलपुर में पहले से ही बाढ़ की स्थिति ने लोगों को कठिनाइयों में डाल रखा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ज़रूरत पड़ने पर ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है।

Uttarakhand Weather

उत्तराखंड में 1 सितंबर को फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़कें बाधित होने और नदियों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है। सरकार और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Uttarakhand Weather

Madhya Pradesh Weather

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है। खासकर सिहोर, देवास, उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर, बेतुल, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, सिवनी और खंडवा जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इन इलाकों में जलभराव और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है। प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर ध्यान देने की सलाह दी है।

ये भी पढें- पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र 1 सितंबर से, हंगामेदार रहने के आसार

Advertisement
Next Article