Aaj Ka Mausam 12 August: देशभर में बाढ़-बारिश से हाहाकार! बिहार समेत इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी
Aaj Ka Mausam 12 August: देश भर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज़ पूरी तरह बदल गया है। बिहार समेत कई राज्यों में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बिहार में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। उत्तर काशी में बादल फटने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई। इससे पता चलता है कि मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। तो चलिए जानते है आज मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को कैसा रहेगा देश भर का मौसम।
UP-Bihar Weather

Aaj Ka Mausam 12 August: उत्तर प्रदेश-बिहार (UP-Bihar Weather) की बात करें तो यहां पिछले दो तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश के वजह से बाढ़ के हालात है. लोगों का जन-जीवन प्राभवित है। आज मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने बिहार समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
Aaj Ka Mausam 12 August: इन राज्यों का भी देखें ताजा हाल
वहीं गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इतना ही नहीं देश के दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
Delhi NCR Weather
Aaj Ka Mausam 12 August: दिल्ली में मंगलवार सुबह बादल छाए रहे कहीं-कहीं बारिश भी हुई है। अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के आसार जताए हैं।
Weather Today

Aaj Ka Mausam 12 August: आज कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। यूपी के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने और लैंड स्लाइड से आई बाढ़ ने सैंकड़ों लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना ने हर्षिल क्षेत्र और नजदीकी भारतीय सेना के बेस कैंप को भी प्रभावित किया है। दिल्ली एनसीआर के कई जगहों में बारिश हुई है। देहरादून में भी मूसलाधार बारिश हुई है। आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी दी है।
Uttar Pradesh Weather
Aaj Ka Mausam 12 August: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। आज इन जिलों में गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत , लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, अमरोहा, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बिजनौर, मेरठ, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, सहारनपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर और शामली में भारी बारिश होगी।
Aaj Ka Mausam 12 August: Rajasthan Ka Mausam

Aaj Ka Mausam 12 August: राजस्थान में भारी बारिश थम गई है। आज राज्य में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 14 अगस्त के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है।
ये भी पढ़ें :Delhi Weather Today: Delhi-NCR में देर रात से भारी बारिश, कई जगह हुआ जलभराव
दिल्ली में कल देर रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे मौसम भी सुहाना हो गया है। आज सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। कई जगहों में जलभराव की समस्या और सड़के नदी में बदल गई है। बता दें कि मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। IMD ने दिल्ली में आज हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान जारी किया है
IMD Alert in Delhi-NCR
दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है जिससे सुबह जरूरी काम और ऑफिस जाने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) आँधी-तूफ़ान और बारिश की संभावना जताई है। आगे पढ़ें...