Aaj Ka Mausam 16 August: मुंबई में मूसलाधार बारिश, जानें दिल्ली में कब होगी बारिश
Aaj Ka Mausam 16 August: देशभर के कई राज्यों में मानसून एक्टिव है। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है तो कहीं बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आज मुंबई में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है और IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि कई शहरों में 21 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है। वहीं दिल्ली में भी आज बारिश की संभावना है।
Mumbai Weather
मुंबई में आज मूसलाधार बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सुबह महाराष्ट्र के रत्नागिरी, रायगढ़, मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय, ठाणे और पालघर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया। IMD के मौसम पूर्वानुमान में अगले तीन से चार घंटों तक इन क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
Uttarakhand Weather
उत्तराखंड में 17 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी है। नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून में आज IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, चंपावत में भारी बाऱिश की संभावना जताई है। बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है।
Delhi Weather
दिल्ली में पिछले दो दिनों से मध्यम बारिश हो रही थी लेकिन बारिश के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली है। बता दें कि आज भी IMD ने दिल्ली के कई स्थानों में बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में लगातार बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
Uttar Pradesh Weather
उत्तरप्रदेश के कई स्थानों कल देर रात बारिश हुई थी और आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। IMD ने उत्तरप्रदेश के कई क्षेत्रों में 21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है साथ ही आज 16 अगस्त को हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है।
ALSO READ: Atal Bihari Death Anniversary: सदैव अटल पर PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि