Aaj Ka Mausam 17 Sep: राजधानी में छाएंगे काले बादल, उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, जानें आज देशभर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 17 Sep: दिल्ली में बारिश का दौर रुक गया था, लेकिन अब फिर राजधानी में बादल बरसेंगे। कुछ जगहों पर उमस बनी रहने की संभावना है तो कहीं बूंदबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे। वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
Delhi NCR Weather
राजधानी दिल्ली में आज आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 19 सितंबर तक यही स्थिति बनी रह सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23–25 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।
Uttar Pradesh Weather
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 17 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
Bihar Weather
बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला है। राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे बाढ़ संभावित क्षेत्रों में सतर्कता जरूरी हो गई है।
Uttarakhand Weather
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने गंभीर रूप ले लिया है। अगले दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तेज गर्जना, बिजली गिरने और भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने की घटना के बाद हालात चिंताजनक बने हुए हैं, और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Himachal Pradesh Weather
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में 17 सितंबर को मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। राज्य में बीते दिनों की बारिश के चलते जान-माल का नुकसान भी हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
Rajasthan News
राजस्थान में अब मॉनसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर को बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसून की वापसी के बाद दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, जबकि रातें ठंडी और सुहानी हो जाएंगी।
Punjab Haryana Weather
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से वापस लौटने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2–3 दिनों में इन दोनों राज्यों के अन्य हिस्सों से भी मॉनसून की वापसी हो सकती है। 17 से 19 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी आज देंगे बड़ी सौगात, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का करेंगे शुभारंभ