Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Aaj Ka Mausam 23 Oct: दिल्ली में बढ़ा AQI, पहाड़ों पर बर्फ की चादर, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, जानें आज का वेदर अपडेट

09:49 AM Oct 23, 2025 IST | Himanshu Negi
Aaj Ka Mausam 23 Oct (Source: social media)

Aaj Ka Mausam 23 Oct: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लेकिन दिवाली के बाद कई राज्यों में धुंध की चादर छाई रही साथ ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है और दिल्ली गैस चैंबर में बदल गई है। GRAP ।। मानदंड लागू होने के बावजूद वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में AQI बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आज सुबह 6 बजे तक AQI 362 रहा। जानते है आज के मौसम क बारे में...

Aaj Ka Mausam 23 Oct: Delhi Weather

Advertisement
Aaj Ka Mausam 23 Oct (Source: social media)

दिल्ली में AQI सुबह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) ।। मानदंडों के साथ "बहुत खराब" श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह 6 बजे AQI 362 रहा। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में आज सुबह 6 बजे तक AQI 362, पटपड़गंज में AQI 361 रहा। वहीं इंडिया गेट और आसपास के क्षेत्रों में AQI 353 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ रहेगा और दिन में तेज धूप निकल सकती है।

Tamil Nadu Weather Today

Tamil Nadu Weather Today (Source: social media)

 

चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव का क्षेत्र तेज हो गया है। जिससे आने वाले दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में व्यापक बारिश, गरज-चमक और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही, चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और रानीपेट के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

Uttarakhand Weather Today

उत्तराखंड में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज पहाड़ी ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। आज भाईदूज के दिन केदारनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट भी जयकारों के साथ बंद हो गए है।

Rajasthan Weather Today

Rajasthan Weather Today (Source: social media)

राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के उदयपुर, कोटा समेत कई क्षेत्रों में 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तापमान में भी गिरावट की संभावना जताई गई है।

ALSO READ: Aaj Ka Mausam 22 Oct: दिल्ली में छाई जहरीली हवा की चादर! तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, जानें पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम

Advertisement
Next Article