Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में गिरेंगे आग के गोले, UP वालों को बारिश से मिलेगी राहत, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम

08:36 AM Sep 28, 2025 IST | Neha Singh
Aaj Ka Mausam 28 Sep

Aaj Ka Mausam 28 Sep: मॉनसून की विदाई के बाद से गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि नवरात्रि में मौसम पूरी तरह बदल गया है। दिल्ली में तेज धूप हो रही है, वहीं मुंबई में बादल बरस रहे हैं। आज के मौसम की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में गर्मी और उमस बनी रहेगी। इसके अलावा कुछ राज्यों में बारिश होने के भी आसार हैं। चलिए जानते हैं आज पूरे देश में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

Aaj Ka Mausam 28 Sep: Delhi NCR Weather

दिल्ली-एनसीआर में आज उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा। मॉनसून की वापसी हो चुकी है और अगले 2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। 30 सितंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।

Advertisement
Delhi NCR Weather

Uttar Pradesh Weather

उत्तर प्रदेश में उमस ने फिर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज (28 सितंबर) को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक रह सकता है।

Bihar Weather

बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बेहद कम है। हालांकि, आज राज्य के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 2 से 3 अक्टूबर के बीच कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Bihar Weather

Himachal Pradesh Weather

हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में फिलहाल मौसम सामान्य बना रहेगा। भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। आने वाले दिनों में मौसम शुष्क से आंशिक रूप से बादलों वाला रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में रात का तापमान धीरे-धीरे गिर सकता है।

Madhya Pradesh Weather

मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने रविवार को इंदौर संभाग के अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि भोपाल और जबलपुर समेत अन्य इलाकों में हल्की फुहारों और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना है।

Madhya Pradesh Weather

Rajasthan Weather

राजस्थान में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताते हुए अगले 5 दिनों के लिए उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। आज के लिए बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand Weather

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में बादल छाने की संभावना है और कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। रविवार को चमोली, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ समेत पांच जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़ें- Karur Stampede: 39 मौतों का जिम्मेदार कौन? DGP बोले- विजय के लेट पहुंचने से…

Advertisement
Next Article