Aaj Ka Mausam 30 August: पहाड़ों से मैदान तक भारी बारिश का कहर, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
Aaj Ka Mausam 30 August: भारत के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश लगातार जारी है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हालात काफी गंभीर हो गए हैं। तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर पानी लोगों के घरों में घुस चुका है। कुछ नदियों में पानी इतना बढ़ गया कि पुल बह गए।
कुछ इलाकों में तो एनडीआरएफ की टीमों को बचाव कार्य तक करना पड़ा है। इस प्राकृतिक आपदा की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई है। सिर्फ पहाड़ी राज्यों ही नहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और राजस्थान में भी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
Aaj Ka Mausam 30 August
Delhi Weather
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते दिन की बारिश ने उमस से थोड़ी राहत दी थी। लेकिन आज 30 अगस्त को फिर से बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी, मध्य, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और शाहदरा में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।
Uttar Pradesh Weather
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। भारी बारिश के कारण 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं, जिनमें प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बलिया, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, और उन्नाव जैसे जिले शामिल हैं।
Bihar Weather
बिहार में भी मॉनसून की बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि आज राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और भागलपुर में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।
Rajasthan Weather
राजस्थान में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है। सवाई माधोपुर सहित कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यहां के बांधों के ओवरफ्लो होने से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। 4 सितंबर के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
Punjab Weather
आज मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 115.6 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam 29 August: दिल्ली-NCR में फिर बरसेंगे बादल, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम