दिल्ली में कूल-कूल हुआ मौसम, UP में गिरेंगे ओले, जानें किन राज्यों में बढ़ने वाली है ठंड
Aaj Ka Mausam 6 October: देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली एनसीआर और आस-पास के राज्यों में बारिश के बाद लोगों को अब भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। अब सुबह शाम हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। वहीं आज राजधानी दिल्ली में मौसम कूल-कूल बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। वहीं यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। चलिए जानते हैं आज अन्य प्रदेशों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
Delhi NCR Weather
आज दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। बारिश के चलते अधिकतम तापमान घटकर लगभग 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। यह मौसम लोगों को गर्मी और उमस से राहत देगा।
Uttar Pradesh Weather
उत्तर प्रदेश में आज मौसम के खराब होने की आशंका है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर और अलीगढ़ सहित कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली और बिजनौर समेत पश्चिमी तराई क्षेत्र के 15 जिलों में आंधी और ओलावृष्टि की आशंका जताई है।
Bihar Weather
बिहार में आज मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और किशनगंज में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका अर्थ है कि मौसम अचानक बिगड़ सकता है।
Uttarakhand Weather
उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
Madhya Pradesh Weather
मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक हल्की बारिश जारी रह सकती है। हालांकि, ग्वालियर-चंबल संभाग में मौसम शुष्क बना रहेगा। रविवार को भोपाल सहित 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई थी और बैतूल में 2 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।
Rajasthan Weather
राजस्थान में 6 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ का खासा प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। यह मौसम प्रणाली 8 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगी। हाल ही में दशहरे के दिन भी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें- Nepal Landslide: बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही, 53 लोगों की मौत, कई लापता