W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Aaj Ka Panchang 04 September 2025: आज दिन है बेहद खास, जानें- किन राशियों को मिलेगा लाभ और कौन रहें सावधान?

05:00 AM Sep 04, 2025 IST | Shera Rajput
aaj ka panchang 04 september 2025  आज दिन है बेहद खास  जानें  किन राशियों को मिलेगा लाभ और कौन रहें सावधान
Aaj Ka Panchang 04 September 2025
Advertisement

Aaj Ka Panchang 04 September 2025: 4 सितंबर 2025 यानि गुरुवार का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है। इस दिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है।
इस दिन को और भी महत्वपूर्ण बनाता है वामन जयंती। मान्यता है कि भगवान विष्णु ने राजा बलि का अहंकार तोड़ने और पुनः धर्म की स्थापना के लिए वामन अवतार लिया था। इस अवसर पर ब्राह्मणों की पूजा और भगवान वामन की आराधना से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Aaj Ka Panchang 04 September 2025 - जानें ! 4 सितंबर का पंचांग, बन रहे शुभ योग, शुभ मुहूर्त

विक्रम संवत – 2082, कालयुक्त

शक संवत – 2647, विश्वावसु

तिथि – द्वादशी (05 सितम्बर, प्रातः 04:08 तक)

नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा (रात्रि 11:44 तक)

योग – सौभाग्य (दोपहर 03:22 तक)

सूर्य-चंद्र समय

सूर्योदय – 06:00 AM

सूर्यास्त – 06:41 PM

चन्द्रोदय – 03:01 PM

चन्द्रास्त – 05 सितम्बर, 03:10 AM

शुभ-अशुभ मुहूर्त

अभिजित मुहूर्त – 11:55 AM से 12:46 PM

ब्रह्म मुहूर्त – 04:29 AM से 05:14 AM

अशुभ काल

राहुकाल – 01:55 PM से 03:29 PM

यमगंड – 06:01 AM से 07:35 AM

गुलिक काल – 09:10 AM से 10:45 AM

किन राशियों को लाभ मिलेगा?

वृश्चिक राशि – व्यापार में विस्तार की संभावना है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

मकर राशि – व्यक्तित्व निखरेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे।

किन राशियों को सावधान रहना चाहिए?

कन्या राशि – निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। समय बर्बाद करने से बचें।

मिथुन राशि – माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है।

Aaj Ka Panchang 04 September 2025: धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों ही दृष्टियों से अत्यंत शुभ

4 सितंबर 2025 का दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों ही दृष्टियों से अत्यंत शुभ माना जा रहा है। वामन जयंती पर भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। वहीं, राशियों के अनुसार यह दिन कुछ लोगों के लिए लाभदायक तो कुछ के लिए सतर्क रहने का संकेत दे रहा है।

तो इस प्रकार था Aaj Ka Panchang  ऐसे ही और पंचांग (Panchang) जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ और आगे पढ़े: - Aaj Ka Panchang 03 Sept. 2025: आज परिवर्तिनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×