Aaj Ka Rashifal 20 August 2025: जानिए! कैसा रहेगा आज का दिन?
Aaj Ka Rashifal 20 August: नमस्कार ! आपका स्वागत है पंजाब केसरी पर, जहाँ हम प्रतिदिन आपके लिए 12 राशियों का सटीक और शुद्ध हिंदी में दैनिक राशिफल लेकर आते हैं। जानिए ग्रह-नक्षत्रों की चाल आज आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालेगी। करियर, नौकरी, व्यापार में लाभ या हानि, पारिवारिक जीवन, प्रेम-संबंध और स्वास्थ्य की स्थिति पर ज्योतिषीय विश्लेषण प्राप्त करें। साथ ही जानें आज के लकी नंबर और लकी कलर जो आपके दिन को दिशा देंगे और सही निर्णय लेने में आपकी सहायता करेंगे।
तो आइए जानते हैं, आपकी राशि के अनुसार, 20 अगस्त आपके लिए कैसा रहेगा : –
आइए जानते हैं Aaj Ka Rashifal 20 August
1. मेष राशि का राशिफल (21 मार्च- 20 अप्रैल)
ज्यादा प्रोटीन से मांसपेशियों की रिकवरी में मदद मिलेगी। आपके फाइनेंस गोल धीरे-धीरे पूरे होंगे, धैर्य रखें। पहले से की गई करियर प्लानिंग अब काम आएगी।
लकी नंबरः 3, लकी कलरः रेड
2. वृषभ राशि का राशिफल (21 अप्रैल- 20 मई)
क्रेडिट कार्ड का सोच-समझकर यूज करें। डिजिटल तरीके अपनाने से काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। बुजुर्गों और बच्चों के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा। आपका धैर्य आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा।
लकी नंबरः 2, लकी कलरः मैरून
3. मिथुन राशि का राशिफल (21 मई- 21 जून)
आज के दिन आप पॉजिटिव एनर्जी से भरे होंगे। सोच-समझकर की गई शॉपिंग आपको खुशी देगी। कलीग्स से सलाह-मशविरा आपके काम आएगा।
लकी नंबरः 1, लकर कलरः ब्लू
4. कर्क राशि का राशिफल (22 जून- 22 जुलाई)
आज के दिन आपको कंप्लीट रेस्ट की जरूरत होगी। निवेश से पहले उसके रिस्क के बारे में जान लें। क्लियर बातचीत से ऑफिस में दूसरों का विश्वास जीतेंगे।
लकी नंबरः 4, लकी कलरः येलो
5. सिंह राशि का राशिफल (23 जुलाई- 23 अगस्त)
रेगुलर मेडिटेशन करने से मन को शांति मिलेगी। समझदारी से की गई सेविंग्स मुश्किल वक्त में काम आएगी। करियर फ्रंट पर ग्रोथ होगी ।
लकी नंबरः 6, लकी कलरः ब्राउन
6. कन्या राशि का राशिफल (24 अगस्त- 23 सितंबर)
Aaj Ka Rashifal 20 अगस्त को ये बताता है कि आज आपकी अच्छी परफॉर्मेंस प्रमोशन दिला सकती है। घर के नए बदलावों को बच्चे एक्सेप्ट नहीं कर सकेंगे। अच्छी नींद लेने के बाद रिफ्रेश फील होगा। फालतू सब्सक्रिप्शन पर पैसा खर्च करने से बचें। पार्टनर के साथ बातचीत दूरियों को मिटा देगी।
लकी नंबरः 5, लकी कलरः ऑरेंज
7. तुला राशि का राशिफल (24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
डाइट चेंजेस के बावजूद पेट की दिक्कतें बनी रहेंगी। इंवेस्टमेंट प्लान बदलने के लिए आज का दिन अच्छा है। ऑफिस में अपनी इमेज के साथ समझौता न करें।
लकर नंबरः 7, लकी कलरः सैफ्रॉन
8. वृश्चिक राशि का राशिफल (24 अक्टूबर-22 नवंबर)
माइंडफुलनेस एक्टिविटी आपके मन को शांत करेगी। कम रिस्क वाले निवेश के जरिए सेविंग्स बढ़ेगी। ऑनलाइन पोर्टल से जॉब की तलाश पूरी होगी। स्टूडेंट्स को कई नए टास्क मिलेंगे।
लकी नंबरः 9, लकी कलरः सिल्वर
9. धनु राशि का राशिफल (23 नवंबर- 21 दिसंबर)
आपकी टीम में चेंजेस होंगे, जिससे काम पर असर पड़ेगा। फैमिली मेंबर के साथ दिल की बातें शयेर कर सकते हैं। योग करने से शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ेगी।
लकी नंबरः 8, लकी कलरः ऑफ व्हाइट
10. मकर राशि का राशिफल (22 दिसंबर-21 जनवरी)
आज आपका दिन शांति भरा रहने वाला है। छोटे खर्चों पर कंट्रोल करने से बचत बढ़ेगी। करियर में कुछ नया नहीं होने से मोटिवेशन कम होगा। पार्टनर के प्रति इनसिक्योरिटी और भी बढ़ेगी।
लकी नंबरः 11, लकी कलरः ग्रे
11. कुंभ राशि का राशिफल (22 जनवरी- 19 फरवरी)
टीम के साथ अच्छी बॉन्डिंग काम में सुधार करेगी। पार्टनर को इमोशनल सपोर्ट देने से रिश्ता मजबूत होगा। ओरल हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। बढ़ी इंकम से खर्च करना मन को सुकून देगा। आज प्रॉपर्टी से जुड़ी डील्स शानदार साबित होंगी।
लकी नंबरः 22, लकी कलरः पर्पल
12. मीन राशि का राशिफल (20 फरवरी- 20 मार्च)
मीठा कम करने से सेहत पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। ट्रैवल की अच्छी प्लानिंग से खर्चे मैनेज हो जायेगा। विदेश में नौकरी के अच्छे मौके मिलने की संभावना है। बुजुर्ग सदस्य के साथ मतभेद हो सकते हैं।
लकी नंबरः 17, लकी कलरः पिंक
तो इस प्रकार था Aaj Ka Rashifal ऐसे ही और राशिफल (Horoscope) जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ और आगे पढ़े: Aaj Ka Rashifal : जानिए !आज क्या कहते हैं आपके सितारे?…