W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Aaj Subha Ke Mukhya Samachar 21 Aug: एक क्लिक में पढ़ें सुबह की टॉप खबर, अहमदाबाद में हुआ हत्याकांड

02:23 PM Aug 21, 2025 IST | Himanshu Negi
aaj subha ke mukhya samachar 21 aug  एक क्लिक में पढ़ें सुबह की टॉप खबर  अहमदाबाद में हुआ हत्याकांड
Aaj Subha Ke Mukhya Samachar 21 Aug

Aaj Subha ke Mukhya Samachar 21 Aug: आज 21 अगस्त 2025 को सुबह कई बड़ी खबरे सामने आई है। देश-विदेश से लेकर तकनीक और बिजनेस की यह बड़ी खबरें सबसे खास रही है। जहां देश भर से, कई राज्यों से और बिजनेस के क्षेत्र की खबरे टॉप पर रही है। बता दें कि मतदाता सूची में कथित हेरफेर के आरोपों की जांच का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, गुजरात के अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या के बाद हड़कंप मच गया है और कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है। आईए विस्तार से जानते है आज सुबह की ये बड़ी खबरें।

Aaj Subha Ke Mukhya Samachar 21 Aug

‘हां, मैंने चाकू मारा, जो हो गया वो…’, हत्यारे छात्र ने इंस्टाग्राम चैट पर कबूला जुर्म, सच्चाई जानकर उड़ेंगे होश

गुजरात के अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या के बाद हड़कंप मच गया है। 19 अगस्त को वेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल (Seventh Day Adventist School) में दो छात्रों के बीच हुआ झगड़ा खूनी खेल में बदल गया और नौंवी कक्षा के छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से स्कूल में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया।

Aaj Ka Mausam 21 August
Aaj Ka Mausam 21 August

Aaj Ka Mausam 21 August: बिहार के 12 और UP के 11 जिलों में बिजली-बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

देशभर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। कई जगहों पर बाढ़ का खतरा भी गहरा गया है। यूपी के 15 से ज्यादा जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 21 अगस्त के लिए एक बार फिर कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Gold Rate Today 21 August: गहने बनाने का सही समय! सस्ता हुआ सोना, जानें आज का भाव

अगस्त महीने में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। आज 21 August को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,00,290 प्रति दस ग्राम है और 22 carat sone ka bhav ₹91,940 हजार रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं आज चांदी की कीमत ₹1,14,900 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Google Pixel 10 Pro Series Launched
Google Pixel 10 Pro Series Launched

Google Pixel 10 Pro Series Launched: तगड़े फीचर के साथ लॉन्च हुए यह 4 स्मार्टफोन, जानें कीमत

कई समय के बाद Google ने Pixel 10 Pro series से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि इस सीरीज में Pixel 10 Pro, Pixel 10, Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro Fold, स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। बता दें कि इन सभी स्मार्टफोन में ट्रीपल रियर कैमरा सेटअप, कई AI फीचर और दमदार प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

Manisha Murder Case
Manisha Murder Case

Manisha Murder Case: अंतिम संस्कार में रोया पूरा गांव, छोटे भाई ने दी चिता को आग

हरियाणा के भिवानी जिले में आठ दिन पहले खेतों में मृत पाई गई 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा का परिवार ने भारी पुलिस बलों के बीच उसके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। मनीषा के गले पर चोट का निशान बताया जा रहा है। वहीं भिवानी और रोहतक के बाद बुधवार को दिल्ली के एम्स में तीसरा पोस्टमार्टम किया गया, क्योंकि परिवार और ग्रामीणों ने पहले हुए पोस्टमार्टम पर संदेह जताया था।

ALSO READ: घर का दरवाज़ा खुला और अंदर दिखा खौफनाक मंजर, 5 लोगों की ऐसी हालत…

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×