आम आदमी पार्टी ने सुखबीर सिंह बादल और कैप्टन अमरेंद्र सिंह को घेरा
शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।
02:56 PM Dec 25, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना-मोगा : शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। जबकि सुखबीर सिंह बादल ने मोगा में डिप्टी कमीश्रर के कार्यालय के सामने धरना लगाया तो दूसरी तरफ पंजाब विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और ‘आप’ आगु हरपाल सिंह चीमा ने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार और शिरोमणि अकाली दल के विरूद्ध अपने तरकश के तीर खोलते हुए मोर्चा शुरू किया है।
Advertisement
इसी संबंध में मोगा में आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में सरकार का नहीं बल्कि गेंगस्टारों का राज है और यह गेंगस्टार बादल सरकार के वक्त ही पैदा हुए थे और कांग्रेस सरकार के वक्त यह दुगुने और तिगुने हो चुके है।
हरपाल सिंह चीमा ने यह भी कहा कि पंजाब के अंदर पूरी तरह माफिया सरगर्म है और पंजाब की जनता का आम पैसा कॉरपोरेट घरानों से चल रहे माफिया ही खा रहे है। लेकिन दूसरी तरफ जहां हमारे नौजवान नशों की दलदल में धस कर मौत को गले लगा रहे है वही पंजाब का अन्नदाता किसान बुरी तरह आर्थिक पक्षों डांवाडोल हो चुका है और आएं दिन आत्महत्या के रास्ते चला हुआ है। उन्होंने कहा कि बादल और कैप्टन अमरेंद्र सिंह एक सिक्के के दो पहलू है और सुखबीर बादल द्वारा कैप्टन के विरूद्ध लगाएं जा रहे धरना प्रदर्शन महज एक ड्रामा है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement