आमिर खान ने मिस्टर फैसू संग रीक्रिएट किया अंदाज़ अपना अपना का ये सीन, देखें वीडियो
आमिर खान सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजु के साथ अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का एक सीन रीक्रिएट करते नजर आए। इसका वीडियो फैसल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी मच-अवेटेड फिल्म लाल
सिंह चड्ढा को लेकर बॉलीवुड गलियारों में छाए हुए हैं। इस फिल्म के साथ एक्टर काफी
समय बाद फिल्मी पर्दे पर लौट रहे है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने
वाली है ऐसे में सुपरस्टार फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं।
हाल ही में आमिर
ने सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म अंदाज
अपना अपना का एक सीन रिक्रिएट किया है जिसका वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल
हो रहा है। मिस्टर फैजू सोशल मीडिया पर अपनी रील्स और वीडियो के लिए जाने जाते है इंस्टाग्राम की उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू ने अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान के साथ वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं। वीडियो में देखा
जा सकता है कि आमिर और फैसल बैठे हुए हैं और ‘अंदाज अपना अपना‘ के बस वाले सीन को रीक्रिएट करते हैं।
साल 1994 में आई ‘अंदाज अपना अपना‘ में आमिर खान और सलमान खान लीड रोल में थे। आमिर ने जिस सीन को रिक्रिएट किया है उसमें उनके साथ सलमान खान ही थे। सीन में आमिर और सलमान एक दूसरे से उनके कपड़ों के बारे में पूछते हैं। वीडियो
में फैजल सलमान के डायलॉग बोल रहे हैं और आमिर अपने ही डायलॉग बोल रह हैं।
सुपरस्टार संग इस वीडियो को शेयर करते हुए फैजल ने कैप्शन में लिखा, ‘तो बात ऐसी है, अमर प्रेम जैसी
है। अभी भी नहीं पता कि शब्दों में कैसे इस एहसास को बयां करूं। क्या दिन है, क्या एहसास है। आमिर सर आप प्रेरणादायक हैं।‘ दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया
जा रहा है।
वी़डियो के कॉमेट सेक्शन में वी़डियो की सुनामी आ गई है। फैंस तो आमिर और फैजू की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ईशा
गुप्ता ने कमेंट किया, ‘बेस्ट‘, तो अरापशक्ति खुराना अपनी
हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने,
हाहाहा कमेंट किया है। वहीं फैजल के खतरों के खिलाड़ी के दोस्तों ने भी उनकी खूब तारीफ की है।
बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान की जोड़ी एक बार फिर फैंस
को देखने को मिलने वाली हैं। वहीं फिल्म में एक्ट्रेस मोना सिंह अपनी उम्र से बड़े
आमिर की मां का रोल अदा कर रही हैं। वहीं इस फिल्म से साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी
बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।