ब्वॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुई आमिर खान की लाडली, Ira Khan ने अपने प्रेमी के साथ शेयर की तस्वीर
आमिर खान की बेटी इरा खान इंडस्ट्री की प़ॉपुलर स्टार किड में से एक है। इरा की चर्चा उनकी लव लाइफ को लेकर होती रहती है। हाल ही में इरा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान
इंडस्ट्री की प़ॉपुलर स्टार किड में से एक है। इरा यूं ते अपने लुक्स और अंदाज को
लेकर चर्चा में बनी ही रहती है ,लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा उनकी लव लाइफ की होती है। इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड
के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में इरा ने एक तस्वीर शेयर की
है जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही है।
इरा नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। दोनों लॉकडाउन के समय एक दूसरे के करीब आए
और वहां से दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। इरा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ दो साल
से रिश्ते में है । हाल ही में 31 मई को दोनों के रिलेशनिशप
को दो साल पूरे हो गए । दो साल पूरा होने की खुशी में इरा ने अपने लवर के साथ सोशल
मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
इरा ने अपने
इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की है जहां वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक चट्टान
के ऊपर खड़े होकर रोमांटिक पोज देती नजर आ रहे है। इरा और नुपुर ने अपने प्यार भरे
पलों को लोगों के साथ शेयर किया। इरा ब्लैक कलर के टैंक टॉप और ऑफ-व्हाइट शॉर्ट्स
पहने हुए नुपुर के साथ पोज दे रही है। इसके साथ वह कैप्शन में लिखती है, “टॉप ऑफ द वर्ल्ड’ । उन्होंने एक
दिल का इमोजी भी बनाया और इसमें नुपुर को भी टैग किया है।
इरा और नुपुर की
इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर कमेंट करके दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे है । इन
तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘नाइस जोड़ी’, तो किसी ने लिखा, ‘सच अ लवली पिक्चर’, तो वहीं किसी ने लिखा, ‘अभी आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं, फ्री
होते ही उनको मैं बताता हूं’ ।
से सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं । इरा समय समय पर ब्वॉयफ्रेंड
के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए
प्यार का इजहार करती रहती है।