आमिर खान का सोशल मीडिया पर माफी मांगते वीडियो हुआ वायरल, कहा- मिच्छामि दुखणम...
लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने अपनी गलतियों के माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर आमिर ने लोगों से माफी मांगी है। आमिर की माफी पर भी सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।
फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका विरोध शुरु हो गया था जो फिल्म की रिलीज के बाद तक
भी जारी रहा। आमिर खान के पुराने बयानों की वजह से लोग उनकी फिल्म को लेकर विरोध
जता रहे थे।
सोशल मीडिया पर
बायकॉट लाल सिंह चड्ढा और बायकॉट आमिर खान ट्रेंड कर रहा था। वहीं अब फिल्म के
फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने अपनी गलतियों के माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर एक
पोस्ट शेयर कर आमिर ने लोगों से माफी मांगी है। आमिर की माफी पर भी सोशल मीडिया
यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
आमिर खान ने सोशल मीडिया
पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो की शुरुआत
शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो न हो‘
के म्यूजिक से होती। इसके बाद एक व्यक्ति की
आवाज आती है, जो यह कहता है,
“मिच्छामि दुखणम…हम सब
इंसान है, और गलतियां इंसान से ही
होती है। कभी बोल से, कभी हरकतों से,
कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात
करने से। अगर मैंने कभी भी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं।”
आमिर खान की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कोई गलती नहीं की सर आपने, आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं…बस अगली मूवी
ऐसी लाओ की सबकी बोलती बंद हो जाए।” वहीं अन्य यूजर ने लिखा, “सिर्फ करीना को मूवीज में लेना नहीं और तुर्की
और आईएसआई वालों से दूर रहा करो। फिर ये सब नाटक करने की जरूरत नहीं होगी।”
अभिनेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि मिच्छामि दुखणम जैन धर्म का सबसे प्रमुख पर्व है, इसे दसलक्षण पर्व भी कहा जाता है। इस पर्व के
दौरान सावर्जनिक तौर पर क्षमा मांगी जाती है। इस पर्व का आखिरी दिन ‘क्षमापना दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान लोग एक-दूसरे से बीते
साल में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं। इस शब्द का अर्थ होता है, मैंने जो भी बुरा किया हो वो फलरहित हो। आमिर
खान ने इस पर्व पर क्षमा मांगी है।