पुराने दिन याद कर इमोशनल हुए सुपरस्टार आमिर खान, बोले- ‘कर्जे से हो गए थे परेशान…’
बॉलीवुड को कई हिट फिल्म देने वालो सुपरस्टार आमिर खान ने खुलासा किया है कि एक वक्त था जब उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा और हर रोज उनके घर अपना पैसा मांगने वालों का फोन आता था।
02:03 PM Dec 04, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आमिर की फैन फॉलोइंग का भी कोई जवाब नहीं है फैंस एक्टर को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भले ही आज वह करोड़ों के मालिक हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब वह काफी मुश्किल दौर से गुजरे थे।
आमिर के पिता ताहिर हुसैन कहने को तो एक फिल्म प्रोड्यूसर थे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने कोई शान-ओ-शौकत भरी जिंदगी नहीं बिताई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी पारिवारिक आर्थिक तंगी का ज्रिक किया है और अपने पिता के इस संघर्ष को याद करते हुए वो काफी इमोशनल हो गए।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि सब को लगता था कि हमारा परिवार एक बेहतरीन जीवन जी रहा है, लेकिन मेरे पिता किए गए कुछ प्रोजेक्ट्स के परिणाम अच्छे नहीं रहे, जिसकी वजह से हमारा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ ने लगा और इस सबको देख उन्हें काफी परेशानी होती थी, क्योंकि मेरे पिता बहुत ही साधारण व्यक्ति थे और उन्हें इतनी समझ नहीं थी कि ज्यादा कर्ज नहीं लेना चाहिए था।
सुपरस्टार ने बताया, उस दौर में फिल्मों के टिकट ब्लैक में बिकते थे, जिससे प्रोड्यूसर्स को घाटा होता था। उन्होंने कहा, ‘उनके पिता की कुछ फिल्में सफल रही थीं लेकिन उनके पास कभी भी पैसा नहीं रहता था। उनको प्रॉब्लम में देख के तकलीफ होती थी क्योंकि उन लोगों के फोन आते थे जिनसे पैसे लिए हैं। उनका झगड़ा शुरू हो जाता था फोन पे की मैं क्या करूं मेरे पास पैसे नहीं हैं। मेरी फिल्म अटकी है, मेरे एक्टर्स को बोलिये डेट्स दें मुझे, मैं क्या करूं।’
आमिर खान ने बताया कि इनकी परेशानियों के बाद भी उनके पिता कभी भी उनकी स्कूल फीस देने में कभी देरी नहीं करते थे। पुराने दिनों का जिक्र करते हुए सुपरस्टार ने कहा, उनकी मां ज़ीनत हुसैन उन्हें थोड़ी बड़ी पैंट उनके लिए लिया करती थीं। उसे फोल्ड कर देती थीं ताकि उस पैंट को वो लंबे वक्त तक पहन सकें।
Advertisement
Advertisement