For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आमिर खान की वापसी, 'सितारे ज़मीन पर': पोस्टर रिलीज के साथ फैंस में खुशी की लहर

‘सितारे ज़मीन पर’ के पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

08:31 AM May 05, 2025 IST | Aishwarya Raj

‘सितारे ज़मीन पर’ के पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

आमिर खान की वापसी   सितारे ज़मीन पर   पोस्टर रिलीज के साथ फैंस में खुशी की लहर

आमिर खान के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है! बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की “आध्यात्मिक उत्तरकथा” (spiritual sequel) मानी जा रही है, जिससे पहले से ही लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी। सोमवार को आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया, जिसमें आमिर खान के साथ 10 नए कलाकार नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ लिखा गया, “A film celebrating love, laughter, and happiness.”

पोस्टर में आमिर खान के साथ दिखे 10 डेब्यू कलाकार

फिल्म के पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे नजर आते हैं, जो फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इन नए कलाकारों में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंढसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। यह कदम बॉलीवुड में नए टैलेंट को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

जेनेलिया देशमुख निभाएंगी आमिर की को-स्टार

फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। लंबे समय बाद किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले ये दोनों कलाकार एक नई केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर लेकर आएंगे। जेनेलिया की यह भूमिका भी दर्शकों के लिए एक सरप्राइज होगी, क्योंकि वह लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर थीं।

Sitaare Zameen Par पर के सेट से लीक का हुआ Aamir Khan का लुक, फैंस ने बताया शानदार वापसी

निर्देशक, म्यूजिक और स्क्रिप्ट की दमदार टीम

‘सितारे ज़मीन पर’ का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जिन्हें ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्म के लिए जाना जाता है। फिल्म के निर्माता खुद आमिर खान और अपर्णा पुरोहित हैं। संगीत की बागडोर शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने संभाली है और गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य। स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखी गई है। इस पूरी टीम ने मिलकर फिल्म को इमोशंस, संगीत और कहानी का बेहतरीन मिश्रण बनाने का दावा किया है। फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म न केवल आमिर खान की एक लंबे अंतराल के बाद वापसी है, बल्कि यह दर्शकों को भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा पर भी ले जाएगी। फिल्म की थीम ‘प्यार, हंसी और खुशी’ को समर्पित है, जिससे यह फैमिली ऑडियंस के लिए भी एक परफेक्ट ट्रीट बन सकती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×