रिसेप्शन में लाल जोड़ा पहन बेहद खूबसूरत लगीं आमिर खान की बेटी, रिसेप्शन का लुक हुआ वायरल
शेरवानी में आमिर ने लूट ली महफिल
वहीं इस वीडियो में आमिर खान अपनी समधन यानी की नुपुर की मां बेटी आयरा दामाद नुपुर और पत्नी रीना दत्ता के साथ मीडिया को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान आमिर भी ब्लैक शेरवानी पहने काफी डैशिंग दिख रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड पूरा सफेद फूलों से सजा हुआ दिख रहा हैष जो उनके फोटोशूट की शाभी बढ़ाने का काम कर रहा है।
Advertisement
टीम मेंबर्स के साथ भी आमिर ने दिए पोज
वहीं एक वीडियो में आमिर खान अपने टीम मेंबर्स के साथ फोटोशूट करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी साफतौर पर झलक रही है।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी उदयपुर में संपन्न हो गई है। आयरा खान ने 3 जनवरी को नुपुर शिखरे के साथ पहले रजिस्टर्ड मैरिज की थी, इसके बाद कपल ने 10 जनवरी 2024 को उदयपुर के अरावली हिल होटल में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी। बीते कई दिनों से आयरा और नुपुर की शादी की तस्वीरें और अनदेखी वीडीयोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं शादी के 3 दिन बाद यानी की 13 जनवरी को आयरा और नुपुर के लिए आमिर खान ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है, जिसकी कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
- बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी उदयपुर में संपन्न हो गई
- शादी के 3 दिन बाद यानी की 13 जनवरी को आयरा और नुपुर के लिए आमिर खान ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया
इस लुक में दिखी नई नवेली जोड़ी
सामने आए इस पहली वीडीयो में आप देख सकते हैं कि आयरा-नुपुर शादी के बाद मीडिया से मुखातिब होते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जहां आयरा सुर्ख लाल रंग का लंहगा पहने नई-नवेली दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, वहीं ब्लैक शेरवानी पहने आमिर खान के दामाद भी कुछ कम हैंडसम नहीं दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram