Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sitaare Zameen Par पर के सेट से लीक का हुआ Aamir Khan का लुक, फैंस ने बताया शानदार वापसी

फिल्म सेट से लीक हुई आमिर खान की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मची धूम

11:05 AM Apr 17, 2025 IST | Yashika Jandwani

फिल्म सेट से लीक हुई आमिर खान की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मची धूम

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के सेट से उनकी तस्वीर लीक हो गई है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह है। व्हाइट शर्ट में इमोशनल मूड में दिख रहे आमिर का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस ने इसे शानदार वापसी बताया है और फिल्म के टीज़र और रिलीज़ डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। बता दें, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब फिल्म के सेट से आमिर खान की एक तस्वीर लीक हो गई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसके साथ ही फैंस आमिर का लुक देखकर काफी एक्साइटेड हैं।

स्टूडियो से लीक हुई तस्वीर

इस बार आमिर के साथ स्क्रीन पर जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी, जो लंबे समय बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी हुई हैं। फिल्म में दोनों लीड रोल में दिखाई देंगे। वहीं सेट से वायरल हुआ आमिर खान का जो लुक सामने आया है, वो एक डबिंग स्टूडियो से लीक हुई तस्वीर में दिखाई दे रहा है। तस्वीर में आमिर व्हाइट शर्ट पहने बेहद इमोशनल मूड में नजर आ रहे हैं।

फोटो में पीछे एक बास्केटबॉल कोर्ट का सीन दिखाई दे रहा है, जिसमें ‘साहिल’ नाम का एक खिलाड़ी भी स्क्रीन पर मौजूद है। साथ ही एक डायलॉग भी देखा जा सकता है “सब शांत हो जाओ”, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सीन किसी टर्निंग पॉइंट पर फिल्माया गया है।

फैंस के जबरदस्त रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होते ही फैंस ने आमिर खान की वापसी पर खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, “वाह शानदार वापसी।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “लगता है आमिर इस बार कोच या मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।” किसी ने लिखा, “आमिर एक बार फिर दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आ रहे हैं।”

Advertisement

फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी, जिसको लेकर आमिर खान पहले ही जानकारी दे चुके हैं। हाल ही में मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह फिल्म उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग होगी। उन्होंने बताया कि यह कॉमेडी और ड्रामा का एक इंटरेस्टिंग कॉम्बिनेशन है जो दर्शकों को उनसे कनेक्ट करेगा।

जेनेलिया के साथ नई केमिस्ट्री

इस फिल्म में आमिर और जेनेलिया की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी, जिससे दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस खबर ने पहले ही फिल्म को लेकर बज़ बना दिया है। अब सभी की नजरें फिल्म के टीज़र और रिलीज़ डेट पर टिकी हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Next Article