आमिर की लाडली ने दोस्तों संग की पार्टी, बिकीनी पहन पूल में उतरीं इरा खान की फोटोज हुई वायरल
इरा खान हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय भी रखती हैं और लाइफ को फुल ऑन इंजॉय करने में यकीन रखती हैं। एक बार फिर आइरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, उनकी बिकीनी फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भले ही चर्चाओं में कम बने रहते है लेकिन उनकी बेटी इरा खान अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। भले ही वो लाइमलाइट से दूरी बनाकर
रखती है लेकिन वो किसी ना किसी वजह से लोगों की नजरों में आ ही जाती है। वो हर
मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय भी रखती हैं और लाइफ को फुल ऑन इंजॉय करने में यकीन
रखती हैं। एक बार फिर इरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, उनकी बिकीनी फोटोज
इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
इरा खान अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की
हैं जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ पूल पार्टी करती नजर आ रही हैं। इरा खान को भी
चिलचिलाती गर्मी परेशान कर रही है। इसलिए वो गर्मी से राहत पाने के लिए दोस्तों के
साथ पूल पार्टी के मजे ले रही हैं। अपनी फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है,
‘हम स्विम वेयर मॉडल बन सकती हैं। बिना वजह पूल
में, खासतौर पर इस गर्मी में।‘
इरा खान अक्सर ही अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। इससे पहले भी
उनकी बिकीनी फोटोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुकी हैं। इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें
खूब वायरल होती है लेकिन कई बार वो इसको लेकर ट्रोल भी हो जाती हैं।
बाकि स्टारकिड्स की तरह इरा ऐक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहतीं, बल्कि उनका लगाव डायरेक्शन की तरफ है। वो सालों पहले ही डायरेक्शन में डेब्यू
कर चुकी हैं। साल 2019 में उन्होंने एक प्ले को डायरेक्ट किया था, जिसमें हेजल कीच लीड रोल में थीं।
बता दें कि आमिर खान और उनकी पहली वाइफ रीना के दो बच्चे
हैं, इरा और जुनैद। वहीं,
दूसरी वाइफ किरण राव से एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है। आमिर और रीना ने
साल 2002 में तलाक लिया था। वहीं, उन्होंने पिछले
साल किरण संग भी रिश्ता खत्म कर दिया। रीना से तलाक के बाद भी आमिर अपने दोनों
बच्चों के साथ काफी वक्त गुजारते हैं। इरा को तो कई बार किरण और आजाद के साथ स्पॉट
किया गया है। इरा और किरण राव के बीच स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं।