Aankhon Ki Gustaakhiyan Movie Review : Vikrant Massi और Shanaya Kapoor की लव स्टोरी, पास या फेल, जानिए कैसे है फिल्म ?
बॉलीवुड एक्टर और Vikrant Massi और एक्ट्रेस Shanaya Kapoor स्टारर फिल्म Aankhon Ki Gustaakhiyan आज यानी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में यह फिल्म आप देखने की सोच रहे है तो, चलिए जानतें है कैसी है फिल्म की कहानी?
कहानी
फिल्म की कहानी शनाया कपूर (सबा) और विक्रांत मैसी (जहान) के इर्द - गिर्द घूमती है। जहां दोनों मसूरी जाने के लिए रवाना होते है। ट्रेन में उनकी मुलाकात होती है और वही से उनका सफर शुरू होता है। फिल्म में विक्रांत मैसी का किरदार अच्छा है। विक्रांत ने इस फिल्म में अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया है लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सबा भी अपने आंखों में पट्टी बांधी रहती है। अपने प्ले में सबा इस चीज को अच्छे से करना चाहती है जिसकी वजह से उन्होंने अंधे होने के एहसास को जिया होता है। लेकिन मसूरी में बढ़ती नजदीकियों के बाद दोनों की जिंदगी में तूफान आता है। लेकिन क्या ये कहानी पूरी हो पाती है या नहीं ? मसूरी ट्रिप के दौरान क्या दोनों के बीच कोई रिश्ता बनता है या नहीं ? ये सब जानने के लिए आपको यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखनी पड़ेगी।
कैसी है फिल्म ?
एक्ट्रेस शनाया कपूर की यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म में उनकी एक्टिंग कमाल की है। लेकिन कहानी फर्स्ट हॉफ में काफी स्लो होती है। फिल्म में बिना मतलब के कई सारे डिस्टर्बिंग सीन है। 2 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म में आपको कई सारे गाने भी सुने को मिलेंगे। लेकिन रोमांटिक लव स्टोरी होने बावजूद इस फिल्म का जादू नहीं चल पाया है।
एक्टिंग
शनाया कपूर और विक्रांत मैसी के अलावा इस फिल्म में आपको जैन खान भी नजर आएंगे। जैन ने फिल्म में शनाया के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया है हालांकि स्क्रीन पर वो काफी कम नजर आए लेकिन काम उनका अच्छा था। इसके अलावा फिल्म में सहायक कलाकार भी देखने मिलेंगे।
डायरेक्शन
फिल्म आंखों की गुस्ताखियां को डायरेक्टर संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है। लव स्टोरी होने के बावजूद कहानी कई जगहों पर कमजोर नजर आई है। सेकेंड हॉफ में कहानी काफी कन्फ्यूजिंग रही। कहानी पास्ट और प्रेजेंट दोनों को ही लेकर चल रही थी।
म्यूजिक
फिल्म के दौरान आपको कई सारे गाने सुने को मिलेंगे। कहानी को बांधे रखने के लिए फर्स्ट हॉफ में आपको फिल्म का "नजारा" गाना सुने मिलेगा। जिसे विशाल मिश्रा ने गाया और कंपोज किया है। फिल्म में इमोशनल सीन के दौरान "अलविदा" सांग ने जादू बिखेरने का भी काम किया है।
आपको बता दें, शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की फिल्म मालिक से क्लैश हो रहा है। ऐसे में देखना होगा की यह फिल्म पहले दिन पर कितना कमा पाती है?
देखें या नहीं ?
अगर आपको लवस्टोरी वाली फिल्में देखना पसंद है तो, यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। Punjab Kesari.Com इस फिल्म को 2.5 स्टार्स की रेटिंग देता है।