AAP का दावा - BJP निजी स्कूलों की खातिर दिल्ली में बंद कराना चाहती है सरकारी स्कूल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि आबकारी नीति मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को उनके खिलाफ कुछ नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी उन्हें निशाना बनाने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार की ‘‘नयी मनगढ़ंत कहानी बुनने’’ लगी है।
11:02 PM Aug 27, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि आबकारी नीति मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को उनके खिलाफ कुछ नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी उन्हें निशाना बनाने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार की ‘‘नयी मनगढ़ंत कहानी बुनने’’ लगी है।
Advertisement
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में यह भी दावा किया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सभी सरकारी स्कूलों को बंद कराने और निजी स्कूलों के खुलने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक ‘साजिश’ के तहत ‘‘भ्रष्टाचार की फर्जी कहानी’’ जैसी बातें सामने ला रही है।
Advertisement
सिसोदिया ने भाजपा को ‘निरक्षरों की पार्टी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा शासित राज्यों में निजी स्कूलों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए कम से कम 72,000 सरकारी स्कूल बंद कर दिये गये हैं।
Advertisement
उनके इन दावों से एक दिन पहले ही उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण की जांच संबंधी केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने में ढाई साल से अधिक की देरी पर मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी।
सतर्कता सचिव ने फरवरी, 2020 में सीवीसी को यह रिपोर्ट भेजी थी जिसमें परियोजना के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता और प्रक्रियागत खामियां पायी गयी थी। सतर्कता सचिव ने सीवीसी से आगे की जांच एवं कार्रवाई पर उसकी राय मांगी थी।
सिसोदिया ने कहा, ‘‘ शराब के मुद्दे को छोड़कर उन्होंने अब कल से दिल्ली सरकार के विद्यालय भवनों के निर्माण में घोटाले की मनगढ़ंत कहानी बनानी शुरू कर दी है।’’
हालांकि उन्होंने उपराज्यपाल द्वारा मुख्य सचिव को दिये गये निर्देश का जिक्र नहीं किया।

Join Channel