AAP ने जीएमसी चुनाव में 40 उम्मीदवारों को उतारा
आम आदमी पार्टी (आप) ने गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के 22 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों को उतारा है।
02:51 PM Apr 05, 2022 IST | Desk Team
आम आदमी पार्टी (आप) ने गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के 22 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों को उतारा है। ‘आप’ के असम राज्य संयोजक भाबेन चौधरी ने मंगलवार को बताया कि पार्टी ने जीएमसी के कुल 60 वार्डों में से 40 में अपने उम्मीदवार खड़ किए हैं और वह अधिकांश सीटें जीतकर बोर्ड बनाएगी।
Advertisement
कुल 7, 97,807 मतदाता
उल्लेखनीय है कि ‘आप’ ने पिछले महीने के निकाय चुनावों में लखीमपुर और तिनसुकिया जिलों में दो नगरपालिका वार्ड में जीत दर्ज की थी। पार्टी जीएमसी चुनावों में खुद को दो राष्ट्रीय दलों, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है। जीएमसी चुनाव के लिए कुल 208 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 7, 97,807 मतदाता हैं, जिनमें 4, 00,654 महिलाएं और 26 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
Advertisement