टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आप नेता हरविंदर सिंह फुल्का पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया जाए- लक्ष्मीकांता चावला

लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अमृतसर में ग्रेनेड हमला जहां गुप्तचर एजेंसियों की असफलता का प्रमाण है वहीं हरविंदर सिंह फुल्का के बयान से पूरा देश नाराज है।

01:01 PM Nov 19, 2018 IST | Desk Team

लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अमृतसर में ग्रेनेड हमला जहां गुप्तचर एजेंसियों की असफलता का प्रमाण है वहीं हरविंदर सिंह फुल्का के बयान से पूरा देश नाराज है।

पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना का अपमान करने पर आम आदमी पार्टी के नेता हरविंदर सिंह फुल्का पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि पंजाब में निरंकारी सत्संग पर ग्रेनेड हमला करके पंजाब की शांति को भंग करने का घटिया प्रयास किया गया है और सारा देश तथा पंजाब इससे चिंतित है। ऐसे समय में विधायक फुल्का ने पंजाब के घावों पर नमक ही नहीं डाला अपितु भारतीय सेना का अपमान किया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि हरविंदर सिंह फुल्का ने बयान दिया था कि सेना प्रमुख बार-बार कह रहे थे कि पंजाब में आतंकवादियों का खतरा है। अपने कथन को सही सिद्ध करने के लिए हो सकता है सेना प्रमुख ने ही सेना द्वारा यह वारदात करवा दी हो। हरविंदर सिंह फुल्का ने यह भी कहा था कि सेना प्रमुख की बात को सच साबित करने के लिए हो सकता है सरकार ने ही यह धमाका करवाया हो। लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अमृतसर में ग्रेनेड हमला जहां गुप्तचर एजेंसियों की असफलता का प्रमाण है वहीं हरविंदर सिंह फुल्का के बयान से पूरा देश नाराज है।

सरकार उनके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके इसे गिरफ्तार करे और इसकी जांच के लिए उन्हें एनआईए के हवाले किया जाए। उन्होने कहा कि हरविंदर सिंह फुल्का के बयान से आतंकवादियों को शह मिलेगी और पाकिस्तान में बैठे भारत के दुश्मन इसका लाभ उठाएंगे। सरकार ग्रेनेड हमले के अपराधियों को शीघ, पकड़कर जनता के सामने लाए और इससे पहले फुल्का को सलाखों के पीछे बंद करे।

फुल्का को एक अचूक टिप्पणी के आधार पर बदनाम नहीं किया जाना चाहिए : संजय सिंह

वहीं आप नेता संजय सिंह ने हरविंदर सिंह फुल्का का बचाव करते हुए कहा कि एचएस फुल्का ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है, उन्हें एक अचूक टिप्पणी के आधार पर बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। वह पिछले 35 वर्षों से 84 दंगों के पीड़ितों के लिए न्याय के लिए लड़ रहे हैं, उन्हें इसके लिए श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्हें इस तरह से लक्षित नहीं किया जाना चाहिए।

दरअसल, हरविंदर सिंह फुल्का ने अमृतसर में हुए ब्लास्ट को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने अमृतसर में निरंकारी समागम में हुए आतंकी हमले के लिए सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को जिम्मेदार बता दिया है। उन्होंने कहा, ” सेनाध्यक्ष बिपिन रावत पंजाब में आकर बोल गए थे कि राज्य पर आतंकी हमले का खतरा है। हो सकता है कि उन्होंने ही अपने लोगों से ब्लास्ट करवाया हो ताकि उनका बयान गलत साबित ना हो। ”

देश के आर्मी चीफ और सैनिक हमारी शान हैं तरह का बयान सेना का अपमान है : राजकुमार वेरका

फुल्का के इस बयान को लेकर राजनीती गरमा गई। पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता राजकुमार वेरका ने उनके बयान कि कड़ी निंदा की और उन्होंने फुल्का को मानसिक दिवालिया बताते हुए कहा कि हमारे देश के आर्मी चीफ और सैनिक हमारी शान हैं और उनके बारे में इस तरह का बयान देकर उन्होंने सेना का अपमान किया है।

Advertisement
Next Article