For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

AAP नेता राघव चड्ढा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे पर राज्यसभा में उठाई आवाज

03:55 AM Dec 02, 2024 IST | Aastha Paswan
aap नेता राघव चड्ढा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे पर राज्यसभा में उठाई आवाज

AAP: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को “बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार” और चिन्मय कृष्ण दास सहित तीन इस्कॉन पुजारियों की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया। इसके अलावा, आप नेता ने मांग की कि सदन इस्कॉन पुजारियों की हिरासत पर चर्चा करे और निंदा करे।

राघव चड्ढा ने राज्यसभा में उठाई आवाज

राघव चड्ढा ने प्रस्ताव के नोटिस में कहा, “राज्य सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 (नियमों के स्थगन के लिए प्रस्ताव की सूचना) के तहत, मैं निम्नलिखित प्रस्ताव पेश करने के अपने इरादे की सूचना देता हूं।” उन्होंने कहा, “यह सदन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और चिन्मय कृष्ण दास सहित तीन इस्कॉन पुजारियों की गिरफ्तारी पर चर्चा करने के लिए शून्यकाल और प्रश्नकाल तथा दिन के लिए सूचीबद्ध अन्य कार्यों से संबंधित प्रासंगिक नियमों को निलंबित करे। इसके अलावा, मैं मांग करता हूं कि यह सदन सामूहिक रूप से इस्कॉन पुरोहित चिन्मय कृष्ण दास की हिरासत पर चर्चा करे और उसकी निंदा करे।”

बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज पर कार्रवाई

चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शित करने वाले एक स्टैंड पर झंडा फहराने के आरोप में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 25 नवंबर को चटगांव की एक अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें हिरासत में भेज दिया। इससे पहले 30 नवंबर को, इस्कॉन कोलकाता ने आरोप लगाया था कि बांग्लादेश के अधिकारियों ने दो भिक्षुओं, आदिपुरुष श्याम दास और रंगनाथ दास ब्रह्मचारी और चिन्मय कृष्ण दास के सचिव को गिरफ्तार किया है।

भिक्षुओं को किया गिरफ्तार कर लिया

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमण ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने भिक्षुओं को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे चिन्मय कृष्ण दास से मुलाकात कर घर लौट रहे थे। चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। राधा रमण ने कहा, “29 नवंबर को जब आदिपुरुष श्याम दास और रंगनाथ दास ब्रह्मचारी चिन्मय कृष्ण प्रभु से मुलाकात कर लौट रहे थे, तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हमें यह भी जानकारी मिल रही है कि चिन्मय कृष्ण दास के सचिव को भी गिरफ्तार किया गया है।” राधा रमण ने खुद बनाए गए वीडियो में कहा। भारत ने बांग्लादेश में “चरमपंथी बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं” पर भी चिंता जताई। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश सरकार के समक्ष हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर लक्षित हमलों का मुद्दा लगातार और मजबूती से उठाया है।

(Input From ANI)

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×