AAP ने दिल्ली MCD उपचुनाव के लिए जारी की 12 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें कब होंगे इलेक्शन?
AAP MCD By-Election Candidates list: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के होने वाले उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने 12 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है।
AAP MCD By-Election Candidates list: इन वार्डों से चुनाव लड़ेंगे आप उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उनके नाम इस प्रकार हैं —
- वार्ड 164, दक्षिण पुरी: राम स्वरूप कनौजिया
- वार्ड 163, संगम विहार ए: अनुज शर्मा
- वार्ड 173, ग्रेटर कैलाश: ईशना गुप्ता
- वार्ड 198, विनोद नगर: गीता रावत
इसके अलावा, पार्टी ने अन्य वार्डों के लिए भी उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, ताकि सभी सीटों पर मजबूती से मुकाबला किया जा सके।
AAP Candidates list: चुनाव की तारीखें और कार्यक्रम
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को एमसीडी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया।
- मतदान की तारीख: 30 नवंबर 2025
- मतगणना की तारीख: 3 दिसंबर 2025
चुनाव की घोषणा के साथ ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) तुरंत लागू कर दिया गया है। इसके अलावा, दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 2007 भी इन क्षेत्रों में लागू रहेगा, ताकि दीवारों या सार्वजनिक स्थानों पर अवैध प्रचार रोका जा सके।
MCD By-Election Candidates List: क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
इन 12 वार्डों में से एक वार्ड पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुआ था, जबकि बाकी 11 वार्ड इस साल विधानसभा चुनाव के बाद रिक्त हुए। इन वार्डों के पार्षदों में से कई ने विधानसभा या लोकसभा चुनाव जीतकर नई जिम्मेदारी संभाली है। इनमें पूर्व पार्षद रेखा गुप्ता (अब विधायक) और कमलजीत सहरावत (अब सांसद) शामिल हैं।
Delhi News Today: नामांकन की प्रक्रिया और डेट
चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और 10 नवंबर तक चलेगी। वहीं नामांकन पत्रों की जांच, 12 नवंबर को की जाएगी। इसके अलावा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है। वहीं नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे।
जमानत राशि और खर्च की सीमा
नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को 5000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। हालांकि, अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 2500 रुपये निर्धारित की गई है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नामांकन स्थल पर एक प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही उपस्थित हो सकेंगे। चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार अधिकतम 8 लाख रुपये तक का खर्च कर पाएंगे।