Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आप MLA को गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग से मिली धमकी, 10 लाख रुपये दो वर्ना परिवार को ठोक देंगे

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। झा ने कहा है कि उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है।

04:26 PM Jun 23, 2022 IST | Ujjwal Jain

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। झा ने कहा है कि उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। झा ने कहा है कि उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है। 
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आप विधायक की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 387 और आईटी एक्ट की 66सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल में मामला दर्ज कराया गया है। 
झा ने अपनी शिकायत में कहा, “20 जून को रात करीब 11:49 बजे मेरे पास फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि वह बवाना का भाई विक्की कोबरा है। मैंने उसे अनसुना कर दिया और कॉल काट दी। 
अगर पैसे नहीं दिए तो परिवार को मार देंगे 
विधायक ने बताया कि इसके बाद उसने मुझे वॉयस रिकॉर्डिग भेजी जिसमें उसने 10 लाख रुपये की मांग की। उसने मुझे धमकी भी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मेरे परिवार को मार डालेगा।”
बुराड़ी के आप विधायक ने पुलिस को सूचित किया कि फोन करने वाले ने 35 वॉयस रिकॉडिर्ंग, 15 एसएमएस और 15 कॉल करके उसे धमकाने के लिए भेजा है। फिलहाल एक विशेष टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। 
मामले में आगे की जांच जारी है। 
Advertisement
Next Article