देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
‘आप’ विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करें : अरविंद केजरीवाल
09:56 PM Apr 04, 2024 IST | Rakesh Kumar
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने तिहाड़ जेल से एक संदेश भेजकर आम आदमी पार्टी (आप) के सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिदिन जाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। सुनीता ने ‘डिजिटल ब्रीफिंग’ में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
Advertisement
Highlights
Advertisement
- निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करें : अरविंद केजरीवाल
- कामकाज के अलावा उनकी समस्याओं का भी समाधान
- आम आदमी पार्टी की तीखी आलोचना
कामकाज के अलावा उनकी समस्याओं का भी समाधान
सुनीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते हुए कहा, ‘‘हमें सरकारी कामकाज के अलावा उनकी समस्याओं का भी समाधान करना होगा। अब समाप्त कर दी गई दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ मेरे जेल में होने से दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, मेरे परिवार में किसी को भी किसी भी कारण से दुखी नहीं होना चाहिए। ईश्वर सब पर कृपा करें।डिजिटल माध्यम से जब सुनीता केजरीवाल अपनी बात रख रही थी तो उनकी पृष्ठभूमि में शहीद भगत सिंह और संविधान निर्माता डॉ बी आर आम्बेडकर की तस्वीरें थीं और उनके बगल में जेल में बंद केजरीवाल की तस्वीर थी।
Advertisement
आम आदमी पार्टी की तीखी आलोचना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पृष्ठभूमि को लेकर आम आदमी पार्टी की तीखी आलोचना करते हुए उस पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और मांग की कि केजरीवाल की तस्वीर तुरंत हटा दी जाए। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, ‘‘ केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोपी हैं और आम आदमी पार्टी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. आम्बेडकर जैसे देशभक्तों के बीच केजरीवाल की तस्वीर लगाकर उनकी गरिमा का अपमान किया है।
केजरीवाल को झूठे आरोपों के तहत जेल भेजा
आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने केजरीवाल को झूठे आरोपों के तहत जेल भेजा है। आतिशी ने संवाददाताओं से कहा, केजरीवाल भाजपा की तानाशाही के खिलाफ मौजूदा संघर्ष के प्रतीक हैं। हमारे कार्यालयों में उनकी तस्वीर हमें याद दिलाने के लिए है कि भाजपा के खिलाफ संघर्ष देश के स्वतंत्रता आंदोलन से कम नहीं है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री को खुद से ज्यादा दिल्ली के दो करोड़ लोगों की चिंता है।
आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को एक संदेश
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी पत्नी से बात की और इस दौरान उनके जरिए आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को एक संदेश भेजा। केजरीवाल ने 21 मार्च को अपनी गिरफ्तारी के बाद ईडी की हिरासत से और फिर तिहाड़ जेल से कई संदेश भेजे हैं। मुख्यमंत्री ने 23 मार्च को अपने पहले संदेश में दिल्ली की महिलाओं को आश्वासन दिया था कि वह उन्हें 1,000 रुपये मासिक सम्मान राशि देने का वादा पूरा करेंगे। बयान में कहा गया है कि अपने सभी संदेशों में उन्होंने दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सेवा करने का संकल्प दोहराया है। केजरीवाल ने जल मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को भेजे अपने संदेश में उनसे सीवर और पानी की समस्याओं का समाधान करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और क्लीनिकों में दवाओं और प्रयोगशाला परीक्षणों की कोई कमी न हो।
Advertisement

Join Channel