Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

AAP सांसद राघव चड्ढा ने BJP पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

05:21 PM Oct 10, 2023 IST | NAMITA DIXIT

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी और शराब नीति मामले में पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जुबानी जंग जारी है। इस बीच आप के सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर लिया है।
केंद्रीय एजेंसियां गैर बीजेपी शासित राज्यों में सक्रिय
उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां गैर बीजेपी शासित राज्यों में सक्रिय है। जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा उसके घर ईडी का मेहमान आएगा। बदला लेने की भावना से ईडी कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही राघव चड्ढा ने कहा उन्होंने कहा, ''जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से एजेंसी ज्यादा सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है. कभी तमिलनाडु में DMK, कभी पश्चिम बंगाल में TMC नेताओं तो कभी कांग्रेस नेताओं पर रेड हो रही है। AAP नेताओं से तो उन्हें कुछ ज्यादा प्यार है. इंडिया गठबंधन के डर से ये एक्शन हो रहा है.''
अमानतुल्लाह खानन को फंसाया गया
आगे राघव चड्डा ने कहा, आप सांसद ने कहा, ''आज हमारे लोकप्रिय विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां सुबह से ED की रेड हो रही है।जिस मुद्दे पर रेड हो रही है, इसी मामले में ACB ने सितंबर में उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्होंने इसे कोर्ट में चैलेंज किया और कोर्ट ने 28 सितंबर आम आदमी पार्टीको बेल देते हुए ACB को कोसा और कहा कि गलत मुकदमे में अमानतुल्लाह खानन को फंसाया गया है.''

Advertisement
Advertisement
Next Article