AAP सांसद संजय सिंह ने फाड़ा LG का मानहानि नोटिस, कहा-'मैं डरने वाला नहीं...'
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना की ओर से भेजे गए मानहानि नोटिस को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कहते हुए फाड़ दिया कि वह किसी से डरने वाले नहीं है।
Modi Govt ऐसे भ्रष्ट LG को हटा कर इसकी गिरफ़्तारी करे जो 2.5 Lakh कारीगरों का पैसा खा गया।
इस LG के भ्रष्टाचार की पोल खोलो तो Notice भेजता है। मैं ऐसे 10 Notice फाड़ता हूँ।
VK Saxena के ख़िलाफ़ CBI-ED जांच हो और पता लगाया जाए कि लूट का पैसा कहां रखा है।
– @SanjayAzadSln pic.twitter.com/BzAUCYn99r
— AAP (@AamAadmiParty) September 7, 2022
दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कथित झूठे आरोप लगाने के मामले में संजय सिंह, आतिशी और दुर्गेश पाठक समेत AAP के कई नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है। आप नेताओं को इस पर अगले 48 घंटे में जवाब देने को कहा गया था। गौरतलब है कि शराब नीति को लेकर बीजेपी और आप में जोरदार गतिरोध चल रहा है।