AAP सांसद संजय सिंह ने फाड़ा LG का मानहानि नोटिस, कहा-'मैं डरने वाला नहीं...'
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना की ओर से भेजे गए मानहानि नोटिस को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कहते हुए फाड़ दिया कि वह किसी से डरने वाले नहीं है।
03:22 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल एक बार फिर आमने-सामने आ गए है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना की ओर से भेजे गए मानहानि नोटिस को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फाड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल को भ्रष्ट और बेईमान व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं है।
Advertisement
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपराज्यपाल द्वारा भेजे गए मानहानि नोटिस को फाड़ते हुए संजय सिंह ने कहा कि मैं वीके सक्सेना को कहना चाहता हूं कि भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है। देश के सर्वोच्च सदन का सदस्य होने के नाते मुझे सच बोलने का अधिकार है। किसी चोर भ्रष्ट व्यक्ति के नोटिस भेजने से मैं रुकने और डरने वाला नहीं हूं। और ऐसे नोटिस को मैं 10 बार फाड़ कर फेंकता हूं। दिल्ली के उपराज्यपाल एक महा भ्रष्ट, बेईमान व्यक्ति हैं।
दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कथित झूठे आरोप लगाने के मामले में संजय सिंह, आतिशी और दुर्गेश पाठक समेत AAP के कई नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है। आप नेताओं को इस पर अगले 48 घंटे में जवाब देने को कहा गया था। गौरतलब है कि शराब नीति को लेकर बीजेपी और आप में जोरदार गतिरोध चल रहा है।
Advertisement