पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 7वीं लिस्ट, मजीठा से लाली मजीठिया को दिया टिकट
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए 7वीं लिस्ट जारी कर दी।
11:05 AM Jan 03, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए सोमवार को अपनी 7वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही आप ने पंजाब की 117 विधानसभा सीट में से अभी तक 101 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Advertisement
पार्टी की ओर से आज उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार मजीठा विधानसभा सीट से लाली मजीठिया को टिकट दिया गया है। मजीठिया कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद एक जनवरी को ‘आप’ में शामिल हो गए थे। वर्तमान में, मजीठा सीट से अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया विधायक हैं।
पार्टी ने बताया कि अजय गुप्ता को अमृतसर सेंट्रल सीट से, कश्मीर सिंह सोहल को तरनतारन से, सुरिंदर सिंह सोढ़ी को जालंधर कैंट से और बलजीत कौर को मलोट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
Advertisement