Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए 'आप' ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, छत्तरपुर से ब्रहा सिंह को टिकट
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। छत्तरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर को टिकट मिला है।
AAP Candidates List: फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर दी। इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। फिलहाल चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में आप के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट ने सबको हैरान किया है।
किसे कहां से मिला टिकट?
लक्ष्मी नगर- बीबी सिंह
छतरपुर- ब्रह्मा सिंह तंवर
बदरपुर- राम सिंह नेताजी
सीलमपुर- जुबैर चौधरी
किराड़ी- अनिल झा
विश्वास नगर- दीपक सिंगला
रोहताश नगर- सरिता सिंह
करावल नगर- मनोज त्यागी
मटियाला- सोमेश शौकीन
सीमापुरी- वीर सिंह धीगान
घोंडा- गौरव शर्मा
पीएसी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर लगे मुहर
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की आज बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की। बैठक में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई।
पिछले चुनाव में जीती थीं 70 में से 62 सीटें
केजरीवाल ने कहा था कि टिकट का वितरण काम, जनता की राय और उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर किए जाएंगे। 2020 के चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीट में से 62 सीट जीती थी। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।