Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

AAP ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

09:01 AM Oct 30, 2023 IST | Jyoti kumari
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, जो 25 नवंबर को सभी 200 सदस्यों के चुनाव के लिए होने वाले हैं।  पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल, एक्स, पर उम्मीदवारों की सूची साझा की।
Advertisement

इन दिग्गजों को आप ने चुनावी मैदान में उतारा

पार्टी ने सादुलशहर से गुरविंदर कौर बराड़, करणपुर से प्रोफेसर सुखविंदर सिंह वानर, सूरतगढ़ से लीलाधर स्वामी, पीलीबंगा (एससी) से वीरेंद्र मेघवाल, आदर्श नगर से उमर दराज, अलवर ग्रामीण (एससी) से महावीर प्रसाद राजोरिया और नंद लाल मीणा को मैदान में उतारा है। कठूमर (एससी) से सुनील बैरवा, टोडाभीम (एसटी) से आशाराम मीना, पुष्कर से अक्षयराज, डीडवाना से राम निवास रायल, डेगाना से गणेश मीना, नावां से गजेंद्र सिंह कुकनवाली, आसींद से राणा खान, बूंदी से किशन लाल मीना चुनाव लड़ेंगे।
Advertisement
Next Article