AAP का आरोप- भाजपा ठग सुकेश चंद्रशेखर के समर्थन से लड़ रही चुनाव
आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव ‘जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के समर्थन’ से लड़ रही है।
06:35 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team
आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव ‘जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के समर्थन’ से लड़ रही है। यहां एक प्रेसवार्ता में भारद्वाज ने कहा कि चंद्रशेखर बीजेपी का प्रमुख प्रचारक बन गया है और पार्टी बढ़त के लिए उस पर निर्भर है।
Advertisement
भारद्वाज ने कहा, ‘‘गुजरात विधानसभा और एमसीडी चुनाव ने बीजेपी को बहुत भय की स्थिति में धकेल दिया है और वह बढ़त हासिल करने के लिए सुकेश चंद्रशेखर जैसे ठग पर निर्भर है।’’
AAP को बदनाम करने में जुटी है बीजेपी
दिल्ली विधानसभा में ग्रेटर कैलाश के प्रतिनिधि भारद्वाज ने दावा किया कि जब से निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है तब से बीजेपी बेचैन है और आप को बदनाम करने में जुटी है।यहां मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि जेल में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आप नेता सत्येंद्र जैन ने उससे वर्ष 2019 में 10 करोड़ रुपये ‘वसूले’ थे।
Advertisement
Advertisement