Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'आप' का अगला मिशन गुजरात, केजरीवाल और मान दो अप्रैल को इस राज्य में भव्य रोड शो निकालेंगे...

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत सिंह मान दो अप्रैल को यहां रोड शो करेंगे, जो इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।

06:02 PM Mar 22, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत सिंह मान दो अप्रैल को यहां रोड शो करेंगे, जो इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में फतेह हासिल कर ली हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिली हैं। इसी के साथ ही पंजाब में भगवंत मान नए मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि, आगामी समय में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसकों लेकर आप अभी से सर्तक हो गई हैं। वहीं, केजरीवाल और मांन 2 अप्रैल को गुजरात में एक भव्य रैली करके जनता को संबोधित करेंगे। हालांकि बताया यह जा रहा है कि केजरीवाल गुजरात में भी अपनी सरकार को स्थापित करना चाहंते हैं।
Advertisement
आप के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यह रोड शो बापूनगर इलाके में निकाला जाएगा, जो ठक्करनगर, जीवनवाडी एवं निकोल जैसे क्षेत्रों से गुजरेगा।पार्टी के वरिष्ठ नेता इसुदान गढ़वी ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ केजरीवाल और मान दो अप्रैल को अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। वे कुछ सप्ताह बाद सौराष्ट्र क्षेत्र में एक अन्य कार्यक्रम करेंगे। केजरीवाल 2022 के चुनाव से पहले बीच-बीच में राज्य में आते रहेंगे।’’गढ़वी ने कहा कि आप अपने बलबूते पर पूरे दमखम के साथ गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि पंजाब की तरह गुजरात में भी सुनामी दिखेगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा को शहरी क्षेत्रों में हिंदुत्व के नाम पर सीट मिलती हैं और इस वजह से भी कि लोग कांग्रेस को पसंद नहीं करते। हमारा मानना है कि राज्य में हमारे पास अच्छा मौका है।’’
उन्होंने कहा कि गुजरात के दौरे के दौरान केजरीवाल के मंदिर भी जाने की संभावना है, वैसे कार्यक्रम अब तक तय नहीं किया गया है।एक अन्य नेता ने कहा कि दोनों नेताओं की यात्रा के पूर्ण कार्यकम को अंतिम रूप दिये जाने के कुछ दिनों बाद जारी कर दिया जाएगा, वैसे रोड शो की औपचारिकताएं करीब-करीब पूरी कर ली गयी हैं।आप पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को बुरी तरह हराकर काफी उत्साहित है।
Advertisement
Next Article