Punjab By Election Result: पंजाब उपचुनाव में AAP का जलवा, 4 में से 3 सीटों पर जीत
Punjab By Election Result 2024 : पंजाब उपचुनाव 2024 में गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला सीटों पर हुए मतदान के परिणाम आ चुके हैं। उपचुनाव में आप ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Punjab Bypoll Results Highlights : पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) का जलवा दिखा। 4 सीटों में से 3 पर इस पार्टी ने जीत हासिल की है। डारा बाबा नानक सीट पर ‘आप’ प्रत्याशी गुरदीप रंधावा, गिद्दडबाहा से ‘आप’ उम्मीदवार हरदीप सिंह ढिल्लों, चब्बेवाल सीट से ‘आप’ उम्मीदवार डॉ. इशांक चब्बेवाल को जीत मिली है। बरनाला सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह ने जीत हासिल की है।
गिदड़बाहा में सबसे अधिक हुई थी वोटिंग
चारों सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के अनुसार 63 प्रतिशत मतदान किया गया था। सबसे अधिक गिदड़बाहा में 81 प्रतिशत मतदान हुआ था। डेरा बाबा नानक में 63 प्रतिशत, बरनाला में 54 प्रतिशत, चब्बेवाल में 53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
अकाली दल ने नहीं लिया था हिस्सा
चुनाव में प्रचार शिरोमणि अकाली दल ने प्रतिभाग नहीं किया था। दल के चुनाव लड़ने से उसके वोट बैंक को अपनी ओर करने के लिए बीजेपी, आप और कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया था। खासकर आम आदमी पार्टी ने हर उस सीट पर अपने विधायकों, नेताओं कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई थी, जो शिरोमणि अकाली दल से आम आदमी पार्टी में आए हैं। उन्हें केवल निर्देश दिए गए थे कि वे शिअद के वोट बैंक को सत्तारूढ़ पार्टी की ओर लाएं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।