AAP के छात्र संगठन की पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनाव में जीत, आयुष खटकड़ बने अध्यक्ष
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने जीत हासिल की है।
“आप” के छात्र संगठन CYSS को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है। आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई।
आज देश भर का युवा “आप” की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है। “आप” युवाओं की पार्टी है। युवा ही भविष्य में देश की बागडोर सँभालेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 18, 2022
पार्टी की छात्र इकाई की जीत पर AAP संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आयुष खटकड़ को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप’ के छात्र संगठन सीवाईएसएस को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है। आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई! आज देश भर का युवा “आप” की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है। “आप” युवाओं की पार्टी है। युवा ही भविष्य में देश की बागडोर संभालेंगे।
युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं… आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है… आम आदमी पार्टी के विद्यार्थी विंग CYSS की शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है.. आयुष खटकड़ बने प्रधान…
पूरी टीम को बधाई…
इंकलाब जिंदाबाद https://t.co/ftdot01teH
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 18, 2022
वहीं सीवाईएसएस की जीत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी आयुष कटकर को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, “युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं। आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सीवाईएसएस के छात्रसंघ चुनाव में शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है। आयुष खटकड़ और पूरी टीम को बधाई!