W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कृत्रिम बारिश का झूठ, जुमलों की बारिश में डूबा बीजेपी का प्रोपेगेंडा, AAP का अनूठा विरोध वीडियो वायरल

10:33 PM Oct 29, 2025 IST | Dhruv Gaur
कृत्रिम बारिश का झूठ  जुमलों की बारिश में डूबा बीजेपी का प्रोपेगेंडा  aap का अनूठा विरोध वीडियो वायरल
AAP Viral Video ( Source: Social Media)
Advertisement

AAP Viral Video: दिल्ली की जनता एक बार फिर बीजेपी सरकार के झूठे वादों की मार झेल रही है। जिस कृत्रिम बारिश को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़े मंचों पर घोषणा की थी, “हम टेक्नोलॉजी से प्रदूषण पर विजय पाएंगे”, वो दावा भी बाकी बीजेपी के जुमलों की तरह हवा में उड़ गया। ना बादल आए, ना बूंद गिरी, लेकिन बीजेपी ने जनता पर जुमलों की बारिश ज़रूर कर दी।

वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। बच्चे स्कूलों में सांस लेने को तरस रहे हैं, बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है, अस्पतालों में सांस से जुड़ी बीमारियों के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन रेखा गुप्ता सरकार अब भी फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यस्त है। आम आदमी पार्टी ने आज एक व्यंग्यात्मक वीडियो जारी किया है, जिसने बीजेपी सरकार के कृत्रिम बारिश के झूठे दावे की पूरी पोल खोल दी। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सरकार का पूरा प्रोजेक्ट सिर्फ़ एक राजनीतिक नाटक बनकर रह गया। रेखा गुप्ता को “घोषणा मंत्री” के रूप में दिखाया गया है — जो हर दिन नए वादे करती हैं, लेकिन नतीजा हमेशा “शून्य” रहता है।

AAP Viral Video
AAP Viral Video (Source : Social Media)

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह वीडियो जनता की आवाज़ है, जो बीजेपी के झूठे प्रोपेगेंडा के खिलाफ सच्चाई को सामने लाता है। उन्होंने कहा कि “बीजेपी का पूरा ध्यान कैमरे और प्रचार पर है, काम पर नहीं। जनता को धुआं दिया गया, राहत नहीं। भारद्वाज ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी हर उस झूठ को बेनकाब करती रहेगी जो दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य और भविष्य से खिलवाड़ करता है।

AAP नेताओं का कहना है कि बीजेपी का असली टैलेंट प्रशासन में नहीं, बल्कि झूठ बोलने में है। जब दिल्ली की हवा ज़हर बन रही है, तब मुख्यमंत्री टीवी कैमरों के सामने “सपनों की बारिश” करा रही हैं। केंद्र की सरकार और दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में एक समानता है — दोनों में घोषणाएँ ज़्यादा हैं, नतीजे कम।

आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया कि अगर सरकार वास्तव में गंभीर थी तो कृत्रिम बारिश के लिए तय की गई तकनीक, बजट और विशेषज्ञ टीम का क्या हुआ? क्या ये सब सिर्फ़ दिल्ली की जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए था? पार्टी का कहना है कि दिल्ली की जनता अब “कृत्रिम बारिश” नहीं, बल्कि वास्तविक जवाबदेही चाहती है। वह जानना चाहती है कि प्रदूषण पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया। क्यों हर बार दिल्ली की सांसें राजनीति की भेंट चढ़ जाती हैं।

बीजेपी की कृत्रिम बारिश योजना ने साबित कर दिया कि झूठ भी एक नीति हो सकती है, बस उसे बार-बार प्रचार में दोहराना पड़ता है। दिल्ली की जनता अब समझ चुकी है कि यह सरकार न आसमान से बारिश करा सकती है, न ज़मीन पर राहत दे सकती है। आम आदमी पार्टी और सौरभ भारद्वाज ने जिस साहस और व्यंग्य के साथ इस झूठ का पर्दाफाश किया है, उसने जनता के दिल में बीजेपी की साख और कमजोर कर दी है। अब जनता जानती है, सच्चाई AAP के साथ है, और झूठ BJP के पास।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Dhruv Gaur

View all posts

Advertisement
Advertisement
×