W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

AAP VS BJP: 'आप पार्टी' पर सियासत गर्माई! सीएम हेमंत बिस्वा का केजरीवाल पर कटाक्ष- अपनी मोदी के साथ बराबरी न करें

असम के मुख्यमंत्री ने आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर 2024 का लोकसभा चुनाव पीएम मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल (Kejriwal Vs Modi) होगा तो पहले जो बीजेपी 300 सीट पर थी,

02:59 PM Aug 20, 2022 IST | Desk Team

असम के मुख्यमंत्री ने आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर 2024 का लोकसभा चुनाव पीएम मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल (Kejriwal Vs Modi) होगा तो पहले जो बीजेपी 300 सीट पर थी,

aap vs bjp   आप पार्टी  पर सियासत गर्माई  सीएम हेमंत बिस्वा का केजरीवाल पर कटाक्ष  अपनी मोदी के साथ बराबरी न करें
देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच कई दिनों से कटाक्ष जारी हैं. और आम आदमी पार्टी ने औपचारिक तौर से घोषणा कर दी है केजरीवाल 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम बनने के परी तरह से सक्षम हैं। इसी बयान के बाद भाजपा पर हड़कप सा मच गया है, और असम के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की सरकार पर  जमकर हमला बोला।
Advertisement
असम के सीएम का आप पार्टी पर तीखा वार
is country economic conditions not good doubts arvind kejriwal - देश की  आर्थिक हालत बहुत खराब? अरविंद केजरीवाल को इन वजहों से है शक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि  अगर 2024 का लोकसभा चुनाव पीएम मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल  होगा तो पहले जो बीजेपी 300 सीट पर थी, चुनाव के बाद 450 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी, क्योंकि देश के अधिकतर लोग केजरीवाल को जानते तक ही नहीं और उन्हे 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट कैसे देंगे। हालांकि, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल होगा।
Advertisement
आप पार्टी का केंद्र सरकार पर कटाक्ष
आम आदमी के मुख्य नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिहं  ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल के फ्री मॉडल से नरेंद्र मोदी की टीम डर गई है, सत्ताधारी सरकार यह सोचने में लगी रहती है कि केजरीवाल को नीचा कैसे दिखाया जाए। इसलिए भाजपा ने सीबीआई का सहारा लिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में केजरीवाल भाजपा को पछाड़ते हुए भारी मतों से जीत हासिल करेगी।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×