AAP ने व्यंग्यात्मक लहजे में PM मोदी को जन्मदिन की दी बधाई
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को व्यंग्यात्मक लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें ‘‘ प्रमुख नवोन्मेषी और श्रेष्ठ वैज्ञानिक’’ करार दिया।
12:07 AM Sep 18, 2022 IST | Shera Rajput
आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को व्यंग्यात्मक लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें ‘‘ प्रमुख नवोन्मेषी और श्रेष्ठ वैज्ञानिक’’ करार दिया।
Advertisement
मोदी शनिवार को 72 वर्ष के हो गये।
‘आप’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘ प्रमुख नवोन्मेषी, प्रौद्योगिकी प्रेमी, श्रेष्ठ वैज्ञानिक, (इनेवोटेर इन चीफ, टेक्नोलॉजी गीक, साइंटिस्ट पार एक्सेलेंस), एकमात्र – मोदी जी को जन्मदिन की बधाई।।’’
पार्टी ने ट्विटर पर संदेश लिखने के साथ ही प्रधानमंत्री की कई पुरानी वीडियो क्लिप भी साझा कीं, जिसमें से एक में मोदी ने एक समाचार चैनल को बताया कि उन्होंने 1987 या 1988 में तस्वीर लेने के लिए पहली बार एक डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया था और तस्वीर को दिल्ली में ऐसे समय में भेजा था, जब बहुत कम लोगों के पास ‘ई-मेल आईडी’ थी।
हालांकि, आम आदमी पार्टी की पोस्ट को लेकर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने इस तरह के संदेश को लेकर ‘आप’ की खिंचाई की।
एस भारद्वाज नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने कहा, ‘‘शुभ दिन पर ‘आपियंस’ (आम आदमी पार्टी वालों) को अपने कटाक्ष पर शर्म आनी चाहिए।’’
खबर लिखे जाने तक पार्टी की इस पोस्ट को 3,800 से ज्यादा लोगों ने ‘लाइक’ किया था जबकि 1,200 लोगों ने इसे ‘रीट्वीट’ किया।
Advertisement