For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने BJP पर लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप, जानें Aatishi ने क्या कहा?

08:11 PM Jul 18, 2025 IST | Amit Kumar
आम आदमी पार्टी ने bjp पर लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप  जानें aatishi ने क्या कहा
Atishi

Aatishi: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने भाजपा पर यह आरोप लगया है कि वह केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग क्र रही है. ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि गुजरात में ‘‘आप’’ को मिली प्रचंड जीत से भाजपा डर गई है. इसलिए ईडी-सीबीआई से फर्जी मुकदमें कराना शुरू कर दिया है. लेकिन इससे ‘‘आप’’ का एक भी नेता डरने वाला नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि हम गुजरात में पूरी ताक़त से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हराकर सरकार बनाएंगे. विसावदर में जीत के बाद गुजरात में ‘‘आप’’ का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और जनता ‘‘आप’’ को विकल्प मान रही है. इससे भाजपा डरी हुई है. हमने एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है. इसीलिए आज तक जांच एजेंसियां एक पैसा भी बरामद नहीं कर पाईं हैं.

जानें क्या बोलीं Aatishi?

शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर आतिशी ने कहा कि BJP  ने एक बार फिर अपनी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर दिया है. फर्जी मुकदमों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग पर कड़ी टिप्पणी की थी कि ये एजेंसियां स्वतंत्र नहीं हैं और इनका इस्तेमाल दुर्भावना के साथ किया जा रहा है. एक बार फिर यह कवायद शुरू हो गई है.

आतिशी ने कहा कि “आप” नेताओं पर ईडी के केस फिर से शुरू होने का असली कारण गुजरात के विसावदर उपचुनाव में छिपा है. भाजपा ने हर संभव कोशिश की कि “आप” को विसावदर उपचुनाव में हराया जाए. बेइंतहा पैसा खर्च किया गया, ड्राई स्टेट में पुलिस के संरक्षण में शराब बांटी गई, “आप” के कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया, उनके साथ सेटिंग की कोशिश की गई, प्रत्याशी से सेटिंग की कोशिश हुई और पूरे प्रशासन का दुरुपयोग हुआ. फिर भी, “आप” ने भारी अंतर से गुजरात में यह उपचुनाव जीता. गोपाल इटालिया की इस जीत के बाद गुजरात में “आप” का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.

'भाजपा ने गुजरात का बुरा हाल कर दिया'

आतिशी ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि पिछले 30 साल से BJP ने गुजरात का बुरा हाल कर दिया है. सूरत में कई दिनों तक घुटनों से ऊपर पानी भरा रहा, व्यापार ठप हो गए, स्कूल टूट रहे हैं, अस्पतालों की हालत खराब है, सड़कें टूटी हैं. अब गुजरात “आप” को एक विकल्प के रूप में देख रहा है. इस बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखलाहट में है. यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘केज्ड पैरेट’ (पिंजरे का तोता) कहलाने वाली और दुर्भावना से काम करने वाली एजेंसियों (सीबीआई और ईडी) का दुरुपयोग फिर से फर्जी मुकदमों के लिए शुरू हो गया है. (Aatishi)

यह भी देखें-“Delhi का हिसाब देना…”, AAP पर केस दर्ज होने पर जमकर बरसे मंत्री Manjinder Singh Sirsa | BJP vs AAP

'फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं'

Aatishi ने  को चुनौती देते हुए कहा कि हम इन फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. “आप” ने हमेशा भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी. “आप” ने आज तक एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया. बीजेपी ने सीबीआई, ईडी, एसीबी या दिल्ली पुलिस, जितनी भी एजेंसियों से जांच करा ली, रेड करा ली, लेकिन “आप” के एक भी नेता के घर, ऑफिस या लॉकर में एक रुपए के भ्रष्टाचार का पैसा नहीं मिला और न ही मिलेगा. BJP  जितनी भी जांच करा ले, भ्रष्टाचार का एक पैसा नहीं मिलेगा, न ही “आप” के नेता डरेंगे और न दबेंगे. गुजरात के आने वाले चुनाव में इस बार “आप”, भाजपा को हराएगी और गुजरात में सरकार बनाएगी.

Aatishi ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली सरकार का ऐसा कोई विभाग नहीं बचा, जिसकी जांच न हुई हो. क्लासरूम, टेबल-कुर्सी, अस्पताल, दवाइयां, टेस्ट, शेल्टर, फ्लाईओवर, सड़क समेत हर चीज की जांच हुई. केंद्र सरकार ने 400 फाइलें छह महीने तक रोकीं, लेकिन एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला. भाजपा जितनी मर्जी जांच करा ले, “आप” ने एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं किया और न ही कोई एजेंसी भ्रष्टाचार का एक पैसा ढूंढ पाएगी.

यह भी पढ़ें-ED के शिकंजे में Aam Aadmi Party, इस मामले में तीन नए केस दर्ज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×