Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एबी डिविलियर्स विश्‍व कप 2019 खेलना चाहते थे, अफ्रीकी बोर्ड ने इस वजह से खारिज किया प्रस्ताव

विश्व कप 2019 की मेजबानी इस साल इंग्लैंड कर रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक हर टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया है।

10:22 AM Jun 06, 2019 IST | Desk Team

विश्व कप 2019 की मेजबानी इस साल इंग्लैंड कर रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक हर टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया है।

विश्व कप 2019 की मेजबानी इस साल इंग्लैंड कर रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक हर टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया है। साउथ अफ्रीका का अभी तक का विश्व कप में सफर एक बुरे सपने की तरह से बीत रहा है।  साउथ अफ्रीका टीम अब तक 3 मैच खेल चुकी है जिसमें तीनों में हार का सामना करना पड़ा है। 
Advertisement
पहला मैच इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हराया था तो वहीं बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को दूसरे मैच में 21 रनों से करारी शिकस्त दी थी। बीते बुधवार को साउथ अफ्रीका अपना तीसरा मैच भारत के खिलाफ खेली जिसमें 6 विकेट से भारत ने मात दे दी। साउथ अफ्रीकी टीम को इस बड़े टूर्नामेंट में अपने चैंपियन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की कमी खल रही है। 

विश्व कप में खेलने का प्रस्ताव रखा था डिविलयर्स ने 

जब से डिविलयर्स ने संन्यास लिया है उसके बाद से टीम के मध्यक्रम में भी पहले जैसी बात नहीं रही है। साउथ अफ्रीका बोर्ड को विश्व कप में अपनी टीम के लिए खेलने का एबी डिविलियर्स ने प्रस्ताव दिया था जिसे बोर्ड ने नकार दिया। यह बात सुनकर यकीनन साउथ अफ्रीका के क्रिकेट फैन्स को हैरानी होगी। 
एक खबर के अनुसार, मई महीने में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ट के सामने एबी डिविलियर्स ने विश्व कप 2019 में खेलने का प्रस्ताव रखा था। अफ्रीकी बोर्ड को यह प्रस्ताव डिविलियर्स ने विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा से एक दिन पहले दिया था। एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से बीते साल ही सारे फॉर्मेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। 
डिविलियर्स के इस प्रस्ताव को अफ्रीकी बोर्ड ने इसलिए खारिज किया था क्योंकि उन्हें संन्यास से वापस बुलाने कई और चीजों पर असर पड़ सकता है। बोर्ड ने इस प्रस्ताव के बारे में सलाह-मशवरा भी किया और उसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि टीम के उन सभी खिलाडिय़ों के हित में यह सही नहीं होगा। जो खिलाड़ी डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद से टीम के साथ पिछले एक साल से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह फैसला सही नहीं होगा। 
खबरों के मानें तो संन्यास के बाद टीम में वापसी का प्रस्ताव डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, मुख्य कोच ओटिस गिब्सन और चयनकर्ताओं के संयोजक लिंडा जोंडी के सामने विश्व कप 2019 केटूर्नामेंट में खेलने के लिए बोला था। हालांकि डिविलियर्स के इस प्रस्ताव को टीम मैनेजमेंट ने खारिज कर दिया था। 
Advertisement
Next Article