Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अनुच्छेद 35A पर गरमराए अब्दुल्ला, बोले प्रोपेगैंडा फैला रही BJP को भुगतना पड़ेगा परिणाम

NULL

04:29 PM Aug 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

जम्मू-कश्मीर में लगी अनुच्छेद 35 ए को लेकर राजनीति में हलचल जारी है। कश्मीर घाटी की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इस मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुकी हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को इस मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

अब्दुल्ला ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी इसे हटाने को लेकर प्रोपेगैंडा फैला रही है, जिसके गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसका दुष्प्रचार कर रही है। उमर बोले कि अगर बीजेपी कोर्ट के जरिए अनुच्छेद 35ए को खत्म करने में सफल हो जाती है तो उनका राज्य विषय कानून समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि बीजेपी ने कहा था कि वह धारा 370 हटाएगी लेकिन जब उसे लगा कि वह संसद के जरिए नहीं हटा सकती है तो कोर्ट में चली गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने राज्य की सरकार को इसे बचाने का आश्वासन दिया है तो वह इसे बस कोर्ट में ही बचा सकते हैं। अभी कोर्ट में राज्य सरकार ने इसे बचाने के लिए एफिडेविट दिया है, केंद्र को भी ऐसा ही करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हुर्रियत नेताओं को 35ए के मुद्दे पर कुछ भी बोलने का हक नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी 35ए को हटाने में सफल हो जाती है तो राज्य में बाहर के लोग आ जाएंगे। बाहर के लोग यहां पर कैसे रहेंगे, जबकि कश्मीर के लोग ही यहां पर सुरक्षित फील नहीं करते हैं।

आपको बता दें कि सोमवार को इस अनुच्छेद को चुनौती देने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए 5 जजों की एक बेंच बनाई है, ये बेंच 6 हफ्तों में इस मामले की सुनवाई करेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article