Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'तुम्हारे मुंह पर तेजाब फेकुंगा', दीदी के नेता ने BJP विधायक को दी खुलेआम धमकी

03:59 PM Sep 07, 2025 IST | Neha Singh
Abdur Rahim threatens BJP MLA

Abdur Rahim threatens BJP MLA:  पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी नेता ने विवादित बयान दिया है। टीएमसी नेता ने एक भाजपा विधायक पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। यह बात मालदा जिले के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने शनिवार शाम दूसरे राज्यों में बंगाली प्रवासियों पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ आयोजित एक राजनीतिक सभा में कही। उन्होंने भाजपा विधायक को चुप कराने के लिए उनके गले पर तेजाब डालने की धमकी दी।

 

Advertisement
Abdur Rahim threatens BJP MLA

TMC Leader Bakshi: जनसभा में खुलेआम दी धमकी

बख्शी ने सभा को संबोधित करते हुए विवाद खड़ा कर दिया। भाजपा विधायक शंकर घोष का नाम लिए बिना बख्शी ने कहा, 'भाजपा विधायक ने विधानसभा में प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या या बांग्लादेशी कहा था। मैं उनके गले पर तेजाब डालकर उनका मुंह बंद कर दूंगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों की हत्या हो रही है। यहां भाजपा समर्थक विरोध नहीं कर रहे हैं। इसलिए, इस क्षेत्र में भाजपा लागू नहीं की जा सकती। मैं लोगों से बहिष्कार करने और भाजपा का झंडा फाड़ने का आग्रह करूंगा।'

Abdur Rahim threatens BJP MLA

West Bengal News: भाजपा का पलटवार

मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि इस तरह की धमकियां राज्य चुनावों से पहले टीएमसी पार्टी की हताशा को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा, "यह टीएमसी की संस्कृति है। उनका काम लोगों को डराना-धमकाना है। मालदा में अब ऐसे बयान आ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अक्सर ख़बरों में बने रहने के लिए ऐसी बातें कहते हैं। अगले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की हार का डर उनके लिए काम कर रहा है।"

ये भी पढ़ें- मारा गया 10 लाख का इनामी नक्सल, झारखंड में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर

Advertisement
Next Article